
The biggest corona explosion ever in Bhilwara, 95 people out in bhilwara
सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona virus) तेजी से अपने पैर पसार रहा है। इसका सहज अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में सहारनपुर में 30, मुजफ्फरनगर में 12, शामली में 12, बिजनौर में 7 और नोएडा में 70 नए मामले सामने आए हैं।
24 घंटे में सहारनपुर में 30 नए मामले सामने आए। अब तक सहारनपुर में 1168 कोरोना ( COVID-19 virus) रोगी सामने आ चुके हैं। वर्तमान में यहां एक्टिव रोगियों की संख्या 414 है जबकि 736 रोगी ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 30173 सैंपल लिए गए हैं इनमें से 28654 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 338 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सहारनपुर में अब तक कोरोना संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरनगर में 12 नए मामले 24 घंटे में सामने आए हैं यहां पर अब तक 872 कोरोना रोगी मिल चुके हैं और वर्तमान में यहां 188 कोरोना संक्रमित रोगी हैं। अब तक 665 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मुजफ्फरनगर में अब तक 17266 सैंपल लिए गए जिनमें से 16364 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। 30 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
शामली में 24 घंटे में 12 नए मामले सामने आए हैं। अब तक इस जिले में कुल 457 कोरोनावायरस के रोगी मिल चुके हैं। इनमें से 307 ठीक हो चुके हैं। अब तक शामली में 15066 सैंपल लिए गए हैं इनमें से 14157 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 759 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में करंट की चपेट में आकर तीन की मौत
बागपत में पिछले 24 घंटे में एक भी नया मामला सामने नहीं आया। यह अच्छी खबर है लेकिन अब तक यहां 621 मामले सामने आ चुके हैं। जिले में 49 एक्टिव कोरोना रोगी मौजूद हैं। इनमें से 561 ठीक हो चुके हैं और कुल सैंपल यहां पर 48110 लिए गए थे जिनमें से 46956 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। 533 रिपोर्ट आना अभी बाकी है बागपत में 11 लोगों की कोरोना से मौत को चुकी है।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड के फेल छात्र-छात्राओं को इम्प्रूवमेंट और कम्पार्टमेंट परीक्षा तिथि का इंतजार
बिजनौर में 24 घंटे में 7 नए मामले सामने आए। अब तक यहां 758 रोगी मिल चुके हैं। एक्टिव रोगियों की संख्या जहां 151 है। अब तक 598 रोगी ठीक हो चुके हैं। कुल सैंपल अब तक बिजनौर में 21385 लिए गए हैं। इनमें से 21270 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 151 की रिपोर्ट आना बाकी है और कोरोना से यहां 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
04 Aug 2020 10:39 pm
Published on:
04 Aug 2020 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
