5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी: चाचा-भतीजों ने गैंगरेप के बाद युवती को जहर देकर मार डाला

Crime against women गांव के ही चाचा-भतीजे पर गैंगरेप के बाद युवती की हत्या का आरोप, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात

2 min read
Google source verification
murder.jpg

murder

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) चिलकाना थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप (gang rape in saharanpur ) के बाद युवती की जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने करी घटना सामने आई है. युवती के परिजनों ने गांव के ही चाचा-भतीजे पर गैंगरेप हत्या करने का आरोप लगाया है । पुलिस (Saharanpur Police ) ने मामला दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। भीम आर्मी ने भी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

यह भी पढ़ें: ओलंपियन सुशील कुमार ने किया चौंकाने वाला खुलासा, फ्लैट को लेकर की सागर पहलवान की हत्या

घटना कोतवाली चिलकाना थाना क्षेत्र की है. घटनाक्रम के अनुसार क्षेत्र के गांव में एक युवती की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई तो परिजनों उसे डॉक्टर के पास लेकर रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही युवती ने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद युवती के भाई ने गांव के ही रहने वाले एक युवक फैजान और उसके चाचा वाजिद पर युवती की हत्या का आरोप लगाया. आरोपों के अनुसार परिजनों ने बताया कि वाजिद अपने चाचा के साथ उनके घर में घुस आया और गैंगरेप के बाद उसकी बहन की जहर देकर हत्या कर दी। घटना दो अलग-अलग संप्रदाय से जुड़ी होने की वजह से गांव में तनाव के हालात हैं। इस घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: युवक को घर बुलाकर दी शराब पार्टी और उतार दिया मौत के घाट

भीम आर्मी ने भी इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द खुलासे की चेतावनी दी है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। यह घटना सोमवार की है । मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। एसपी सिटी राजेश कुमार घटना की सूचना मिलते ही गांव पहुंचे और युवती के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली। उधर भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी गांव पहुंच कर इस घटना की निंदा करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ( ssp saharanpur ) डॉक्टर एस चिन्नपा ने बताया कि मुख्य आरोपी काे गिरफ्तार कर लिया है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: डॉक्टर और जज समेत छह की मौत

यह भी पढ़ें: Bhadohi Double Murder: सगे भाई और भाभी को चापड़ से काट डाला, भतीजे पर भी झपटा