3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की नौकरी पर संकट, जानिए नया नियम

कैरेक्टर रोल और शारीरिक दक्षता सही नहीं होने पर मिलेगा रिटायरमेंट 50 साल से अधिक उम्र के सभी पुलिस कर्मियों की हाेगी सक्रीनिंग

2 min read
Google source verification
police_1.jpg

police

सहारनपुर ( up police news ) 50 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों की नौकरी ( job ) अब अफसरों की कृपा दृष्टि पर नहीं चलेगी। यूपी पुलिस ( up police) के ऐसे पुलिसकर्मियों का शारीरिक परीक्षण होगा और कैरेक्टर रोल को भी चेक किया जाएगा। जो पुलिसकर्मी फिट नहीं होंगे उन्हें जबरन रिटायरमेंट दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक और प्रेम कहानी का दुखद अंत, प्रेमिका की संदिग्ध हालात में माैत के बाद प्रेमी का शव भी पेड़ पर लटका मिला, जानिए पूरी कहानी

इसके लिए पूरे प्रदेश में स्क्रीनिंग शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सभी एसएसपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले में ऐसे पुलिसकर्मियों का शारीरिक परीक्षण कराएं जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है। शारीरिक परीक्षण के साथ-साथ इनका कैरेक्टर रोल भी चेक किया जाए और अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं तो भी इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद नगर निगम में फिर करोड़ों का घोटाला! जांच के लिए गठित की गई टीम

सहारनपुर एसएसपी डॉक्टर इस चिन्नप्पा ने पूछने पर शासनादेश की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष और उससे अधिक आयु वाले पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग होनी है। सहारनपुर जिले में करीब 500 ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनकी उम्र 50 वर्ष हो चुकी है। शासनादेश में जो बिंदु दिए गए हैं उनके आधार पर स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उसके बाद जो रिपोर्ट आएगी उसे शासनादेश के अनुक्रम में उसे मुख्यालय प्रेषित किया जाएगा।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
शासन के इन आदेशों के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ऐसे पुलिसकर्मी जो शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं और जिनकी उम्र ही 50 साल से अधिक हो चुकी है उन्हें अब अपनी नाैकरी की चिंता सता रही है। अभी तक ऐसे पुलिसकर्मी अफसरों के रहमों-करम पर चल रहे थे और मोटा वेतन ले रहे थे लेकिन अब ऐसे पुलिसकर्मियों को अपनी नौकरी की चिंता सताने लगी है।

यह भी पढ़ें: CAA और NRC को लेकर हुए बवाल में फिर शुरू हुआ गिरफ्तारी का दौर

शासनादेश के तहत ऐसे सभी पुलिसकर्मियों को एक प्रारूप भरना होगा। इस प्रारूप में पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग की पूरी रिपोर्ट दर्ज होगी। इस प्रारूप में ऐसे पुलिसकर्मियों का कैरेक्टर रोल, उनके शारीरिक परीक्षण की रिपोर्ट और अब तक उनके खिलाफ आई सभी तरह की शिकायतों के बारे में जानकारी होगी। इसके साथ ही उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के बारे में भी एक कॉलम भरा जाएगा।