29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर गोकशों का पुलिस पर हलमा, मुठभेड़ में एक गाेकश ढेर, तीन फरार

Highlights गाेकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आराेपी गाेकशों ने हमला बाेल दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक गाेकश ढेर हाे गया। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी काे लेकर उचार के लिए खुद एसएसपी लेकर देहरादून पहुंचे।

2 min read
Google source verification
police_encounter.jpg

encounter

सहारनपुर. आधी रात काे गाेकशी की सूचना पर गई पुलिस पर गाेकशों ने हमला बाेल दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ हाे गई जिसमें एक गाेकश ढेर हाे गया जबकि एक पुलसिकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हाे गया। गोकशों ने पुलिसकर्मी काे चाकुओं से गाेद दिया। घायल पुलिसकर्मी की गंभीर हालत काे देखते हुए एसएसपी खुद उसे इलाज के लिए लेकर देहरादून पहुंचे।

यह भी पढ़ें: दबंगों ने युवक को पत्नी के सामने जिंदा जलाया , मौके पर पंहुची पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ाया

घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव घानाखंडी की है। यहां गाेकशी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। एसएसपी दिनेश कुमार ( पी ) के अऩुसार देर रात करीब 2:30 बजे थाना कोतवाली देहात पुलिस ( Saharanpur Police ) काे सूचना मिली कि, घानाखंडी के जंगलो में गाेकशी हाे रही है। पुलिस टीम माैके पर पहुंची ताे गोकशी कर रहे बदमाशों ने पुलिस पर हमला बाेल दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी विनीत पंवार घायल हाे गया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की गाेली लगने से एक गाेकश ढेर हाे गया।

यह भी पढ़ें: Good News: lockdown 4.0 में खुलेंगे Marriage Home सशर्त हाेंगी शादियां, जानिए और क्या मिली हैं छूट

पुलिसकर्मी विनित पंवार के पेट में चाकुओं से तीन वार हुए हैं। गंभीर रूप से घायल हुए विनित पंवार और गाेली लगने से घायल हुए आराेपी गाेकश काे लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची। अस्पताल में चिकित्सकाें ने गाेली लगने से घायल आराेपी गाेकश काे मृत घाेषित कर दिया जबकि पुलिसकर्मी विनित का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Rampur: घर के बाहर टहलने निकले शिवसेना नेता की गोली मारकर हत्या, समर्थकों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

एसएसपी दिनेश कुमार पी ( ssp saharanpur ) का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के फरार हुए साथियों की तलाश में आस-पास के इलाकों में पुलिस तलाश चल रही है। मृतक की शिनाख्त विरासत पुत्र यामीन निवासी घानाखंडी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Breaking: शामली में दो युवतियों की धारदार हथियार से हत्या, इस हाल में शव खेत में पड़े मिले