12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बड़े मुस्लिम नेता ने दी AIMIM प्रमुख ओवैसी को चेतावनी, कहा मुसलमानों को नेता बनने की कोशिश न करें

जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2 min read
Google source verification
Asaduddin Owaisi

इस बड़े मुस्लिम नेता ने दी AIMIM प्रमुख ओवैसी को चेतावनी, कहा मुसलमानों को नेता बनने की कोशिश न करें

सहारनपुर. जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी के औवेसी को लेकर दिए गए एक बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर राजनीतिक बहस का मुद्दा बनी हुई है। वीडियो में मौलाना महमूद मदनी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आेवैसी को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक सीमित रहना चाहिए। ओवैसी मुस्लिमों का नेता बनने की कोशिश न करें। इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस शुरू हो गई है। कुछ लोग मदनी को आड़े हाथों ले रहे हैं तो कुछ ओवैसी पर निशाना साध रहे हैं।

8 मुसलमानों के कत्ल के आरोपी की हत्या से मचा हड़कंप, मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात

बता दें कि दो दिन से सोशल मीडिया पर मौलाना महमूद मदनी की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। एक मिनट 45 सेकंड की इस वीडियो में मदनी एक परिचर्चा में शामिल होते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मदनी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलीमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के संबंध में बात करते दिख रहे हैं। वीडियो में मदनी कह रहे हैं कि मैं ओवैसी को बहुत अच्छा आदमी मानता हूं, लेकिन ओवैसी इंडियन मुस्लिम के राजनीतिक लीडर बनने की कोशिश कर रहे हैं। इस हम कामयाब नहीं होने देंगे। वे हैदराबाद में रहे या आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के भी लीडर बन जाएं, लेकिन इसके बाहर नहीं। वीडियो में मदनी ने यह भी कहा है कि वह इस बात के विरोधी हैं कि मुसलमान बहैसियत मुस्लिम अपना कोई राजनीतिक नेता बनाएं। मदनी के इस वायरल वीडियो पर बड़ी बहस सोशल मीडिया पर छिड़ी हुई है। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई महमूद मदनी के बयान की मुखालफत कर रहा है, तो कोई उनके पक्ष में पोस्ट कर रहा है।

दरोगा से भिड़े सत्ता के नशे में चूर भाजपाई, वर्दी नोचने का भी प्रयास, जानिये फिर क्या हुआ

15 दिन पुरानी है वायरल वीडियो

जमीयत उलमा-ए-हिंद के मीडिया इंचार्ज अजीमुल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुरानी है, जो मुंबई के एक कार्यक्रम के दौरान की है। उनका कहना है कि मौलाना महमूद मदनी ने असदुद्दीन या उनकी पार्टी को बुरा नहीं कहा। बल्कि पिछले काफी दिनों से ओवैसी जिस तरह आरएसएस के बयानों पर पलटवार कर रहे हैं, उसको लेकर मौलाना मदनी ने यह बातें कही हैं।

होमगार्ड को गोली मारने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मारी गोली, हालत गंभीर, देखें वीडियो-