29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविवार शाम पांच बजे थम गया एमएलसी चुनाव का प्रचार, अब मतदान की तैयारी

एक दिसंबर को मेरठ मंडल के सभी जिलों में पड़ेगी वोट संक्रमण के खतरे को देखते हुए कोरोना किट के साथ रहेंगे मतदान अधिकारी और कर्मचारी

2 min read
Google source verification
jaipur

voter list

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( saharanpur news ) रविवार शाम पांच बजे से एमएलसी चुनाव ( MLC election ) का प्रचार थम गया। अब मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 30 नवंबर की शाम को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी और एक दिसंबर को मतदान होगा। देर शाम चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद ( meerut news ) मेरठ कमिश्नर अनीता सी मेश्राम और चुनाव प्रेक्षक आईएएस समीर वर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की।

यह भी पढ़ें: बहू से दुष्कर्म, विरोध करने पर बेटे की गोली मारकर हत्या

संक्रमण के खतरे को देखते हुए मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना किट भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्नातक एमएलसी पद के लिए कुल 30 और शिक्षक एमएलसी पद के लिए कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जनपदों में कुल मिलाकर 113 मतदान केन्द्र व 372 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये हैं तथा मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचन के लिए मेरठ व सहारनपुर मंडल के सभी 9 जनपदों में मिलाकर 111 मतदान केन्द्र व 116 मतदेय स्थल (बूथ) बनाये गये हैं। स्नातक के लिए 297367 व शिक्षक के लिए 32867 मतदाता हैं। मतगणना 03 दिसम्बर 2020 को होगी। मतदान के लिए मेरठ में कुल 107 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें स्नातक सीट के लिए 77 व शिक्षक सीट के लिए 30 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब बदला जाएगा सपा के शासनकाल में बने इस आलीशान पार्क का नाम

सहारनपुर की बात करें तो स्नातक एमएलसी के लिए कुल 78 और शिक्षक एमएलसी के लिए 14 निर्वाचन स्थल सहरानपुर में बनाए गए हैं। एमएलसी चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। चुनाव में कोई कठिनाई ना हो शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराया जा सके इसके लिए अलग-अलग जिलों में सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। रविवार शाम तक ही प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार करने का अवसर था। इसके बाद चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम गया। अब अगर कोई प्रत्याशी या समर्थक सार्वजनिक रूप से चुनाव प्रचार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
इस बार स्नातक मतदाता को लेकर मेरठ मंडल में जागरूकता दिखाई दे रही है। पहली बार मतदाताओं का ग्राफ बढ़ा है। अकेले सहारनपुर में 56949 स्नातक मतदाता हैं और 3193 शिक्षक मतदाता हैं। चुनाव कराने के लिए 105 पोलिंग पार्टियां अकेले सहारनपुर में बनाई गई हैं।

यह भी पढ़ें: 1 महीने की छुट्टी पर घर आया था जवान, दरवाजा खुलते ही परिजनों की निकल गई चीख

एमएलसी चुनाव और सहारनपुर एक नजर में
स्नातक निर्वाचन मतदाता स्थल 78
शिक्षक निर्वाचन मतदान स्थल 14
स्नातक मतदाता 56949
शिक्षक मतदाता 3139
जोनल मजिस्ट्रेट 15
स्टेटिक मजिस्ट्रेट 15
सेक्टर मजिस्ट्रेट 15
पोलिंग पार्टियां 105