scriptबड़ी खबरः उलेमाआें की अपील बेअसर देवबंद में मुस्लिम महिलाआें ने केक काटकर मनाया पीएम माेदी का जन्मदिन, देंखे वीडियाे | Muslim Ladies cut cake on PM Modi Birthday | Patrika News

बड़ी खबरः उलेमाआें की अपील बेअसर देवबंद में मुस्लिम महिलाआें ने केक काटकर मनाया पीएम माेदी का जन्मदिन, देंखे वीडियाे

locationसहारनपुरPublished: Sep 17, 2018 08:03:07 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

इस्लामिक शिक्षा के केंद्र देवबंद नगरी में मुस्लिम महिलाआें ने केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिन देंखे वीडियाे

saharanpur news

Deoband

सहारनपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जन्मदिन के अवसर पर यूपी के देवबंद से बड़ी खबर है। इस्लामिक शिक्षा का केंद्र देवबंद नगरी के उलेमाआें ने मुस्लिम महिलाआें से प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जन्मदिन पर केक नहीं काटने की अपील की थी। उलेमाआें ने कहा था कि इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता आैर इस्लाम में केक काटना जायज नहीं है। यह बात देवबंद के उलेमाआें ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के जन्मदिन पर केक काटे जाने पर कही थी। दरअसल वाराणसी में मुस्लिम महिलाआें ने केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिन का मनाया था। इस पर देवबंदी आलिम ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह उचित नहीं है आैर वाराणसी में मुस्लिम महिलाआें काे इस तरह से प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर केक नहीं काटना चाहिए। अभी देवबंद आलिम इसका विराेध ही कर रहे थे कि देवबंद में ही मुस्लिम महिलाआें ने केक काटते हुए प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। इल्म की नगरी देवबंद में मुस्लिम महिलाआें ने जिस तरह से केक काटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिन मनाया है उससे पूरे देवबंद आैर आस-पास क्षेत्राें में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। लाेगाें का यही कहना है कि उलेमा ताे वाराणसी की महिलाआें काे केक काटने से मना कर रहे थे अब देवबंद में ही महिलाआें ने केक काटकर जश्न मनाया है आैर उलेमाआें की बात नहीं मानी।
ये बाेली महिलाएं

केक काटकर जन्मदिन मना रही महिलाआें ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी आेर से केक काटा गया है लेकिन उन्हाेंने यह कार्य पर्दे में रहकर किया है। इस तरह उन्हाेंने इस्लाम धर्म का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का जन्मदिन मनाया है। इन महिलाआें ने कहा है कि प्रधानमंत्री गरीबाें के लिए इतना काम कर रहे हैं सभी काे साथ लेकर चलते हैं इसलिए हम उनका जन्मदिन मना रही है। हमने इस्लाम विराेधी काेई काम नहीं किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो