24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगापुर की कंपनी यूपी के इस शहर को बनाएगी स्मार्ट

सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का जिम्मा सिंगापुर की कंपनी मैनहार्ट को मिला है। सहारनपुर विकास प्राधिकर ने इस कंपनी का चयन किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur-2.jpg

saharnpur

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर सहारनपुर का डेवलपमेंट अब सिंगापुर की कंपनी करेगी। स्मार्ट सिटी के तहत सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का जिम्मा सिंगापुर की मेनहार्ट कंपनी को दिया गया है। कंपनी अब शहर के विकास का प्लान तैयार कर रही है।


सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने कंसलटेंट कंपनी के तौर पर सिंगापुर की इस कंपनी का चयन किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अयोध्या की तर्ज पर 13 शहरों का विकास होना है। यह सभी सिटी स्मार्ट सिटी के रूप में डवलप होने हैं और इनमें से एक नाम सहारनपुर का भी है। सहारनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पिछले दो वर्षों से काम चल रहा है। अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने इस डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने की जिम्मेदारी सिंगापुर की कंपनी को दी है। सिंगापुर की एक कंपनी मैनहार्ट सहारनपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों के साथ मिलकर कंसलटेंट कंपनी के रूप में काम करेगी और सिटी प्लान तैयार किया जाएगा।

जनवरी माह से कंपनी डेवलपमेंट के लिए सहारनपुर सिटी का प्लान तैयार करने में जुट जाएगी। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिटी के डेवलपमेंट प्लान को तैयार करने के लिए सिंगापुर की कंपनी मेन हार्ट का चयन कंसलटेंट एजेंसी के रूप में किया गया है।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों की रोशनी खतरे में पड़ी, हायर सेंटर रेफर

यह भी पढ़ें: नेपाल भागने की फिराक में था प्रधान का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नेपाल भागने की फिराक में था प्रधान का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बारिश व ठंड के बावजूद बकाया भुगतान को लेकर मिल गेट पर चौथे दिन जारी रहा किसानों का धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक को लेकर दो दिग्गजों में मचा सियासी घमासान