
UP Police
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्र में चेकिंग करने और जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोपों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड ( SSP suspended Police ) कर दिया है। इसके साथ ही एसएसपी ने आदेश जारी किए हैं कि अगर जनपद में कोई भी पुलिसकर्मी जनता से दुर्व्यवहार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने बढ़ाएं काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस के फेरे
कोरोना काल में पुलिस द्वारा जनता से दुर्व्यवहार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि कोई भी पुलिसकर्मी जनता से दुर्रव्यहार करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में उन्होंने बादशाही बाग चौकी प्रभारी राकेश कुमार और हथनी कुंड चौकी पर तैनात सिपाही राहुल और सिपाही राजेश कुमार को ( ssp suspends policemen ) निलंबित कर दिया है.
इन सभी पर अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्र में चेकिंग करने और जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोप हैं। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह सभी खनन के वाहनों से अवैध वसूली कर रहे थे। अवैध वसूली की शिकायत पर भी इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अवैध वसूली के साथ-साथ इनके खिलाफ जनता से दुर्व्यवहार करने की भी शिकायतें सामने आ रही थी।
Updated on:
07 Jun 2021 06:23 pm
Published on:
07 Jun 2021 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
