27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में राजपत्रित अधिकारी के सामने सरेआम युवकों की डंडों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

Highlights चाेरी के शक में की गई युवकों की पिटाई डंडों और फट्टों से की गई सरेआम पिटाई एसएसपी ने कहा कराई जाएगी जांच

less than 1 minute read
Google source verification
sdo.jpg

viral video

सहारनपुर। राजपत्रित अधिकारी के सामने युवकों काे डंडों से पीटे जाने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सहारनपुर के घुन्ना स्थित पॉवर कॉर्पोरेशन की वर्कशॉप का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में कुछ युवकों काे डंडों से पीटा जा रहा है जिन पर चाेरी का शक है। बाद में युवक पैर पकड़कर माफी मांगते हुए भी दिखाई देते हैं।

यह भी पढ़ें: आफत बना चाइनीज मांझा, सहारनपुर में बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची फ्रंटियर मेल

इस वीडयो के बारे में जब सबंधित वर्कशॉप के एसडीओ श्रीकांत से बात की गई ताे उन्हाेंने मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गार्ड ने युवकों काे पीटा है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या इस तरह से किसी काे शक के आधार पर पीटा जा सकता है। एसडीओ के सामने जिस तरह से युवकों काे पीटा जा रहा है वह भी अपने आप में बड़ा सवाल है। सवाल यह भी है कि अगर इन युवकों ने वर्कशॉप से चाेरी की थी ताे इनके खिलाफ काेई कानूनी कार्रवाई क्याें नहीं की गई ?

OMG: जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पैसों के बदले इलाज, नर्स का वीडियो हुआ वायरल

फिलहाल इन सवालों का जवाब पावर कॉर्पाेरेशन के अधिकारियाें पर नहीं है। इस मामले में पूछने पर अधिशासी अभियंता वर्कशॉप डिविजन अवधेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में सहारनपुर एसएसपी ssp saharanpur दिनेश कुमार (पी) का कहना है कि अभी तक पुलिस के पास काेई शिकायत नहीं आई है। पिटाई करना कानूनन गलत है। यदि पीड़ित पक्ष की ओर से काेई शिकायत आती है ताे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंजा देवबंद, देखें वीडियो