20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IG ने थोक के भाव किए SI के तबादले, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन ने 100 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर

3 min read
Google source verification
100 sub-inspectors transferred in rewa zone

100 sub-inspectors transferred in rewa zone

सतना। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा ने शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे थोक के भाव उप निरीक्षकों के तबादले किए है। बताया गया कि सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में पदस्थ 100 एसआई को इधर से उधर किया गया है। जारी निर्देश में संबंधित पुलिस अधीक्षकों को पत्र के माध्यम से बताया है कि जल्द सबकी रवानगी दी जाए।

इनका हुआ तबादला
रामदीन रघुवंशी को सतना से रीवा, वर्षा सोनकर को सतना से रीवा, आरके जैसवाल को सतना से रीवा, होरीलाल महतेल को सतना से रीवा, मुरारी प्रसाद द्विवेदी को सतना से रीवा, सुरेश प्रसाद चौधरी को सतना से रीवा, विजय सिंह बघेल को सतना से रीवा, राजेश शर्मा को सतना से रीवा, सुरभी शर्मा को सतना से रीवा, सरला मिश्रा को सतना से डीसीआरबी रीवा, प्रदीप कुमार सिंह को सतना से रीवा, शेरअली खान को सीधी से रीवा, गिरजा प्रसाद पाण्डेय को सीधी से रीवा, शिवपूजन सिंह सीधी से रीवा, नागेन्द्र यादव को सीधी से रीवा, आराधना सिंह को सीधी से रीवा, रणबहादुर सिंह को सीधी से रीवा, रामदास महोबिया को सिंगरौली से रीवा, रामखिलावन चर्मकार को सिंगरौली से रीवा, वीरेन्द्र सिंह परिहार को सिंगरौली से रीवा, शैलेन्द्र सिंह को सिंगरौली से रीवा, अखिलेश अग्निहोत्री को सिंगरौली से रीवा, रामशिरोमणि बागरी को सिंगरौली से रीवा, दद्दा सिंह चौहान को सिंगरौली से रीवा, भइयामन सिंह को सिंगरौली से रीवा, अजय कुमार सिंह को रीवा से सीधी, डीपी सिंह को रीवा से सीधी, जैलेन्द्र सिंह को रीवा से सीधी, शैलेन्द्र सिंह को रीवा से सीधी, महेन्द्र बघेल को रीवा से सीधी, सतीश कुमार द्विवेदी को रीवा से सीधी, रामगोविंद द्विवेदी को रीवा से सीधी, सनत कुमार द्विवेदी को रीवा से सीधी, उदयभान सिंह को रीवा से सीधी, प्यारेलाल बागरी को रीवा से सीधी, बृजराज सिंह को रीवा से सीधी, भारत सिंह को रीवा से सीधी, सुदंर लाल वर्मा को रीवा से सीधी, ज्ञानेन्द्र सिंह को रीवा से सीधी, रानूवर्मा को रीवा से सीधी, धर्मदास पाण्डेय को रीवा से सीधी, अच्छेलाल सिंह को सतना से सीधी, अभिषेक सिंह परिहार को सिंगरौली से सीधी, विनोद कुमार सिंह को रीवा से सिंगरौली, दीपक त्रिपाठी रीवा से सिंगरौली, मुरलीधर आर्य को रीवा से सिंगरौली, शिवपूजन मिश्रा को रीवा से सिंगरौली, पवन शुक्ला रीवा से सिंगरौली, रामानुज बागरी रीवा से सिंगरौली, महेन्द्र कुमार पाण्डेय को रीवा से सिंगरौली, भीननचन्द्र विश्वास को रीवा से सिंगरौली, चन्द्रकिशोर सिंह को रीवा से सिंगरौली, गंगाप्रसाद त्रिपाठी को रीवा से सिंगरौली, राजेन्द्र प्रसात तिवारी को सतना से सिंगरौली, राममिलन तिवारी सतना से सिंगरौली, उपेन्द्रमणि शर्मा को सतना से सिंगरौली, केदारनाथ मिश्रा को सतना से सिंगरौली, मनमोहन त्रिपाठी सतना से सिंगरौली, दशरथ सिंह को सतना से सिंगरौली, त्रिवेणी प्रसाद मिश्रा को सतना से सिंगरौली, विजय शंकर द्विवेदी को सतना से सिंगरौली, सुरसरी प्रसाद मिश्रा को सतना से सिंगरौली, रामहर्ष सोनकर को सतना से सिंगरौली, राजेन्द्र तिवारी को सतना से सिंगरौली, रामायण प्रसाद मिश्रा को सतना से सिंगरौली, रीना सिंह को सतना से सिंगरौली, दिवाकर प्रसाद मिश्रा को सतना से सिंगरौली, योगेन्द्र सिंह जयसूर को सतना से सिंगरौली, सोनल सिंह को सतना से सिंगरौली, पंचराज सिंह को सतना से सिंगरौली, पुष्पेन्द्र प्रसाद मिश्रा को सीधी से सिंगरौली, बालकेश सिंह को रीवा से सतना, भूपेन्द्र अहिरवार को रीवा से सतना, विक्रम सिंह को रीवा से सतना, विजय सिंह बघेल को रीवा से सतना, मनोज गौतम को रीवा से सतना, मिथलेश यादव को रीवा से सतना, रामलाल रैदास को रीवा से सतना, सुरेश झाडिय़ा को रीवा से सतना, राजेन्द्र सिंह राजपूत को रीवा से सतना, सैलजा तिवारी को रीवा से सतना, जगन्नाथ साहू को रीवा से सतना, आशीष मिश्रा को रीवा से सतना, खुमान सिंह को रीवा से सतना, लक्ष्मी बागरी को रीवा से सतना, राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी को सीधी से सतना, रामचरण शुक्ला को सीधी से सतना, कमलाकर सिंह को सीधी से सतना, मोतीलाल रावत को सीधी से सतना, एनएन मिश्रा को सीधी से सतना, अशोक कुमार पाण्डेय को सिंगरौली से सतना, जगन्नाथ प्रसाद वर्मा को सिंगरौली से सतना, रामलोटन साकेत को सिंगरौली से सतना, दिनेश प्रताप सिंह को सिंगरौली से सतना, अरूण मिश्रा को सिंगरौली से सतना, महेन्द्र सिंह पटेल को सिंगरौली से सतना, सुधांशु कुनार सिंह को सिंगरौली से सतना को मिलाकर १०० उप निरीक्षक शामिल है।