22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ

2 min read
Google source verification

सतना

image

Sajal Gupta

Feb 06, 2020

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना. सिटी बस का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमन वीर सिंह ने बस में बैठकर सर्किट हाउस तक ट्रायल लिया। शुरवाती चरण में 4 बसे चलाई गई।पहली बस रेल स्टेशन से बतखर और दूसरी बस रेलवे स्टेशन से माधवगढ तक यात्रियों ने यात्रा की।पहली बार बस में सवार यात्री खुसी के मारे झूम उठे।

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना. सिटी बस का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमन वीर सिंह ने बस में बैठकर सर्किट हाउस तक ट्रायल लिया। शुरवाती चरण में 4 बसे चलाई गई।पहली बस रेल स्टेशन से बतखर और दूसरी बस रेलवे स्टेशन से माधवगढ तक यात्रियों ने यात्रा की।पहली बार बस में सवार यात्री खुसी के मारे झूम उठे।

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना. सिटी बस का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमन वीर सिंह ने बस में बैठकर सर्किट हाउस तक ट्रायल लिया। शुरवाती चरण में 4 बसे चलाई गई।पहली बस रेल स्टेशन से बतखर और दूसरी बस रेलवे स्टेशन से माधवगढ तक यात्रियों ने यात्रा की।पहली बार बस में सवार यात्री खुसी के मारे झूम उठे।

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना. सिटी बस का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमन वीर सिंह ने बस में बैठकर सर्किट हाउस तक ट्रायल लिया। शुरवाती चरण में 4 बसे चलाई गई।पहली बस रेल स्टेशन से बतखर और दूसरी बस रेलवे स्टेशन से माधवगढ तक यात्रियों ने यात्रा की।पहली बार बस में सवार यात्री खुसी के मारे झूम उठे।

सतना में सिटी बस का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर और निगमायुक्त ने बैठ कर किया ट्रायल

सतना. सिटी बस का बुधवार को शुभारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर सतेंद्र सिंह एवं निगमायुक्त अमन वीर सिंह ने बस में बैठकर सर्किट हाउस तक ट्रायल लिया। शुरवाती चरण में 4 बसे चलाई गई।पहली बस रेल स्टेशन से बतखर और दूसरी बस रेलवे स्टेशन से माधवगढ तक यात्रियों ने यात्रा की।पहली बार बस में सवार यात्री खुसी के मारे झूम उठे।