1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैहर में नहर की मेढ़ धंसने से 4 लोग दबे, 1 की मौत, 3 को किया गया रेस्क्यू

Major Accident : रामनगर में बहुती नहर निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

2 min read
Google source verification
Major Accident

Major Accident :मध्य प्रदेश के सतना जिले से अलग होकर बनाए बनाए गए मैहर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रामनगर में बहुती नहर के निर्माण के दौरान अचानक मिट्टी धंसने से 4 मजदूर मिट्टी के मलबे के नीचे जा दबे। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में जिस शख्स की जान गई है गांव का चरवाहा था, बकरी चराने घटना स्थल के पास आया था। फिलहाल, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें एक गंभीर घायल को रीवा रेफर किया गया है।

बता दें कि ये दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम करीब 6 बजे जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर रामनगर विकासखंड के नौगांव में हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। करीब 9 बजे एक व्यक्ति का शव और 3 घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया। मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे हैं। हादसे में 55 वर्षीय बैजनाथ यादव की मौत हो गई, जो नौगांव नंबर 4 के निवासी थे। इधर, घटना के बाद से ठेकेदार के लोग मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें- एमपी में बिछेगा नई सड़कों का जाल, नितिन गड़करी ने पास किए 415 करोड़, इन जिलों को होगा फायदा

उपमुख्मंत्री ने जताया दुख

मामले को लेकर मध्य प्रदेश के उपमुख्मंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि, 'मैहर जिले के रामनगर में नहर निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धसकने से एक मजदूर की मृत्यु और कुछ श्रमिकों के घायल होने की घटना बहुत दु:खद है। परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जन को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'

यह भी पढ़ें- बोरवेल खुला छोड़ने वालों की अब खैर नहीं, केस तो दर्ज होगा, रेस्क्यू की राशि भी वसूली जाएगी, जानें आदेश

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने घटना पर जताया दुख

मंत्री प्रहलाद पटेल ने मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मृतक और घायल मजदूरों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।