29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंखुड़ा ओ पंखुड़ा से डांडिया महोत्सव का आगाज, कुछ इस तरह पत्रिका गरबा में छाएं बॉलीवुड के सॉन्ग

गरबा-डांडिया महोत्सव 2018: पहले ही दिन सीएमए ग्राउंड पैक, 17 अक्टूबर तक प्रतिदिन मचेगा धमाल

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Oct 15, 2018

pankhida o pankhida garba song download mp3 female

pankhida o pankhida garba song download mp3 female

सतना। आसमानी आकाश, झिलमिलाती रंग-बिरंगी रोशनी, गुलाबी सर्द शाम के बीच रविवार को सीएमए ग्राउंड में शक्ति की आराधना में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। घेरे के अंदर 750 प्रतिभागियों का गरबा खेलना और घेरे के बाहर हजारों दर्शकों का एकसाथ थिरकना..., एेसा प्रतीत हो रहा था जैसे मां शक्ति ने अपने भक्तों पर उल्लास, उत्साह, उमंग की कृपा बरसा दी हो। तीन फुट की चोटी और हवा में लहरिया मारता दुपट्टा, सिर पर पगड़ी बांधे प्रतिभागियों ने पंखुड़ा ओ पंखुड़ा से गरबा डांडिया महोत्सव 2018 का शानदार आगाज किया।

सीएमए ग्राउंड में मीडिया पार्टनर पत्रिका के सहयोग से एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के चार दिवसीय नवरात्र गरबा डांडिया महोत्सव 2018 का पहला दिन भक्तिमय नजर आया। आपस में टकराती डांडिया स्टिक की खनक से प्रतिभागी उत्साहित नजर आए। गुजरात के खास भाई-भाई सॉग्न ने जिसे मुंबई से आई ट्रेनर पूजा गुप्ता ने अपनी टीम विकास गुप्ता, वैभव अग्रवाल, गूंजन अग्रवाल के साथ 25 मिनट की परफॉर्मेंस देखकर ऑडियंस को मंत्रमुग्ध किया।

गुजराती, मारवाड़ी, राजस्थानी लुक में नजर आए प्रतिभागी
महोत्सव का पहला दिन परम्पराओं के नाम रहा। पहले दिन की थीम के अनुसार सारे प्रतिभागी गुजराती, मारवाड़ी और राजस्थानी लुक में नजर आए। गरबा देखने आए लोगों को ऑडियंस राउंड में डांडिया गरबा खेलने का मौका मिला। उन्होंने पूरे जोश-खरोश और उत्साह के साथ गरबा करते हुए मां की आराधना की। महिलाओं ने टीम बनाकर किया गरबा किया। साथ ही बेटी बचाओ जैसे संदेश दिया। यह सिलसिला देररात तक चलता रहा। महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए तड़क-भड़क ग्रुप और बावर्ची ग्रुप ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी ।

इन्होंने किया इनॉग्रेशन
चीफ गेस्ट शिवा अग्रहरि, श्रीरामकृष्ण कॉलेज से डायरेक्टर शम्मी पुरी, एकेडमिक हाइट्स डायरेक्टर शाताक्षी पुरी, कृष्णा होंडा से आशीष पुरी, पत्रिका की ओर से स्थानीय संपादक राजीव जैन।

जजमेंट किया: प्रतिष्ठा द्वेवेदी, निशा जॉन, जया वलेजा, नेहा वलेजा, उत्सव गोयल।

ऑर्गनाइजर टीम से : अविश सराफ, विशाल अग्रवाल, संतोष दौलतानी, अंकित गुप्ता, आकाश सेवानी, रोहित सिंह, गोल्डी खिलवानी, प्रतीक अग्रवाल, राम कामदार, भारत छावडिय़ा, अज्जू यादव

इनका रहा सहयोग: श्री रामकृष्ण कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल, सतना आइएनआइएफडी, एबीज फन क्लब, फंक्शन-जंक्शन।

Story Loader