
signs of good time from universe: will my good time start astrology,signs of good time from universe: will my good time start astrology
सतना/ वक्त का बदलना शाश्वत सच है, लेकिन अच्छा या बुरा वक्त आने का समय कोई नहीं जानता। विज्ञान ने कितनी भी तरक्की की हो लेकिन वक्त को अभी तक ना कोई बांध पाया है, ना ही इस पर किसी भी प्रकार का किसी का नियंत्रण है। लेकिन एक चीज जो आपके सामने हमेशा होती है वह है ‘प्रकृति’। आपको यकीन नहीं आएगा लेकिन प्रकृति आपको आने वाले वक्त का इशारा भी करती है।
पंडित मोहनलाल द्विवेदी का मानना है कि, जिस समय को अच्छा और बुरा नहीं मानते हुए सामान्य माना जाता है। दरअसल, वह समय भी इंसान का अच्छा समय होता है, क्योंकि इंसान के जीवन में अगर कोई बुरा समय ना चल रहा हो तो, उसे अच्छा समय ही कहेंगे। हर दिन घटित होने वाली चीजों को हम सामान्य समझ सकते हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसे तथ्य भी हैं, जो हमारे आने वाले भविष्य की तरफ इशारा करते हैं।
यह हैं वो तीन संकेत
पहला संकेतः आईने में आत्म विश्वास दिखना
ज्यादातर लोगों को सुबह उठते ही अपने चेहरे को आईने में देखने की आदत होती है। कभी अगर उठते ही हमें आईने में अपने चेहरे पर चमक और नूर के साथ-साथ आत्म विश्वास दिखाई दे तो समझ लिजिए की आपका बुरा वक्त बहुत जल्द अलविदा होने वाला है। साथ ही, हमारे द्वारा किया गया कोई भी काम भी बहुत जल्द पूरा होने वाला है। हमें हमेशा सफलता ही मिलेगी।
दूसरा संकेतः गौ माता का आना
सनातन धर्मियों की गौ माता को आर्थिक सुदृढ़ीकरण का भी प्रतीक माना जाता है। अब अगली बार जब भी आपके खेत में या गार्डन में गाय आकर चरने लग जाये, तो समझ लीजिए कि, साक्षात लक्ष्मी जी ने संदेशा भेजा है।
तीसरा संकेतः घोड़े की नाल शुभ संकेत
आपको रास्ते में कहीं घोड़े की नाल, चार पत्तियों वाली घास या कोई सिक्का मिल जाये तो उसे सम्भालकर अपने पास रख लें, यह भी आने वाले सुखमयी जीवन के संकेत देते हैं।
Published on:
20 Oct 2019 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
