16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे जाम करने वाले तीन गिरफ्तार

नागौद पुलिस ने की कार्रवाई, एएसपी भी पहुंचे मौके पर

2 min read
Google source verification

image

Satna Online

Oct 17, 2015

satna news

satna news

सतना

नागौद कस्बे में गुरुवार की रात युवकों की हरकत से माहौल बिगड़ गया। इससे कुछ लोगों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। इस मामले में थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाने के लिए कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने बताया, अफरोज उर्फ शेरु अपने दो साथी आजाद उर्फ मो. नसीम व मो. रफीक उर्फ सोनी के साथ एक आयोजन के दौरान माहौल बिगड़ दिया था। देखते ही देखते भीड़ ने थाने को घेर लिया और फिर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर जाम लगा दिया। रात करीब सवा दस बजे से शुरू हुए प्रदर्शन के दौरान लोगों की मांग थी कि एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।

थाने में भी कोई ऐसा अधिकारी मौजूद नहीं था, जो तत्काल फैसला लेकर माहौल को काबू कर सके। भीड़ थाने के अंदर तक पहुंच चुकी थी। इसकी खबर मिलते ही एसडीओपी संतोष कुमार डेहरिया और टीआई अनिल बाजपेई मैहर मेला ड्यूटी छोड़ नागौद पहुंचे थे। इधर एसडीएम नीलाम्बर मिश्रा प्रदर्शनकारियों को समझाने के प्रयास में जुटे रहे, लेकिन उनकी बात कोई मानने को तैयार नहीं था। लोगों का कहना था कि जिस युवक ने हरकत की है, उसने पूर्व में भी विवाद की स्थिति पैदा की थी। प्रदर्शन करने वालों में कुछ लोगों ने सड़क जाम के दौरान सिंहपुर चौराहा पर टायर रखकर जला दिए। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे ट्रक चालकों ने अपने वाहन किनारे लगाए और वह दूर भाग गए, ताकि कोई उन्हें नुकसान न पहुंचाए। पुलिस ने आरोपी अफरोज उर्फ शेरु सहित दो पर नामजद मामला दर्ज कर लिया था। जब आरोपी अफरोज पुलिस की गिरफ्त में आया तो उसकी निशानदेही पर आजाद व मो. रफीक को भी गिरफ्तार किया गया।


30 से 40 प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस ने थाने के सामने चक्काजाम के मामले में भी अज्ञात 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सब की शिनाख्त के लिए पुलिस सिंहपुर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखेगी।


एडिशनल पहुंचे थाने

एडिशनल एसपी रामेश्वर यादव शुक्रवार की सुबह थाने पहुंचे। वएसडीओपी संतोष डेहरिया व टीआई अनिज बाजपेई से घटनाक्रम का जायजा लिया।


शाम को फ्लैग मार्च

एसडीओपी संतोष डेहरिया, टीआई अनिल बाजपेई, सिंहपुर थाना प्रभारी राजेश सिंह व जसो, नागौद, उचेहरा के बल के साथ सिंहपुर चौराहा, गांधी चौराहा, अस्पताल चौक, सब्जी मंडी में फ्लैग मार्च किया गया। सड़कों पर खड़े वाहनों की हवा निकाल दी थी। साथ ही सड़क पर फैले दुकान के सामान को हटवाया गया।

ये भी पढ़ें

image