19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: मंदिर जा रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों को ट्रक ने कुचला, चार की मौके पर मौत

मृतकों में दादी, बहू, नाती, नातिन शामिल, कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर का मामला

2 min read
Google source verification
today truck accident in satna madhya pradesh

today truck accident in satna madhya pradesh

सतना। मध्यप्रदेश के सतना शहर में महज ५ किमी. दूर बदखर मंदिर में दुर्गा मां की पूजा करने जा रहे एक ही परिवार के 6 सदस्यों को अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया है। मृतकों में दादी, बहू, नाती, नातिन शामिल है। ये हादसा कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर में बुधवार की अलसुबह करीब 4 बजे हुआ है। बताया गया कि सतना-सेमरिया मुख्य मार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने एक साथ सबको रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सबके शरीर यहां-वहां कट कर पड़े रहे।

करीब एक घंटे बाद जब राहगीर निकले तो हादसे की जानकारी महसूस हुई। आनन-फानन में पुलिस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। नवरात्र में एक ही घर में चार लोगों की मौत के बाद मातम पसरा हुआ है। दुर्घटना के बाद चारों तरह हड़कंप मचा हुआ।

सीमेंट कंपनियों का हो सकता है ट्रक
सूत्रों की मानें तो अल सुबह कंपनी से सीमेंट लोड़ कर निकले हुए ट्रक वारदात में शामिल हो सकते है। इसलिए कोलगवां पुलिस ने टीम बनाकर सीमेंट कंपनियों से जानकारी खगांलने के लिए टीम रवाना कर दी है। बिरला सीमेंट, जेपी बाबूपुर, प्रिज्म कंपनी से जानकारी मांगी गई है।

बच्चे दोनों आर्मी में
बताया गया कि घुमचिहाई निवासी पयासी परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर के बच्चे दोनों आर्मी में है। जिनको तत्काल सूचना दी गई है। बताया गया कि दोनों बच्चे आर्मी के स्पेशल प्लेन से सतना पहुंच रहे है। अभी पीएम आदि की कार्यवाही नहीं हुई है।

4 लोगों की दर्दनाक मौत
बदखर ट्रक हादसे में सेना के जवान धर्मेन्द्र पयासी के परिवार के चार सदस्यों की मंदिर जाते समय दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रकों ने ओवरटेक करते समय दर्शनार्थियों को कुचला। आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मरने वालों में दादी चुन्नी देवी 65 साल। माँ रेणू प्यासी 30 साल, बेटी शुभी प्यासी 8 साल और बेटा स्वराज प्यासी 6 वर्ष शामिल है।

Satna madhya pradesh" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/10/17/2_4_3580704-m.jpg">
Patrika IMAGE CREDIT: Patrika