script

इस देश में गायों के लिए बनाया गया अलग से टॉयलेट, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2019 03:57:25 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

नीदरलैंड में गायों के मूत्र से फैल रहा है अमोनिया
वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने बनाया अनोखा डिवाइस
“टॉयलेट पॉट” में करेगीं गायें अब टॉयलेट

cow

इस देश में गायों के लिए बनाया गया अलग से टॉयलेट, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली : अब तक आपने इंसानों के लिए तो शौचालय बनते हुए देखे होगें, लेकिन क्या आपने कभी गायों के लिए शौचालय बनने के बारे में सुना है ? शायद नहीं सुना होगा, लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है वो भी नीदरलैंड में। जहां गायों के लिए शौचालय का निर्माण किया जा रहा है । अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है। दरअसल, गायों के मूत्र में पाये जाने वाले अमोनिया से यहां प्रदूषण फैल रहा है, जिसको रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने ये कदम उठाया ।
एक मामूली सी छींक रोक देती है आपके शरीर का ये अंग, गलत समय पर छींकने से…

वैज्ञानिक हेंक हेन्सकैंप ने अपने रिसर्च में पाया था कि गोमूत्र से निकलने वाला अमोनिया पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। साथ ही इससे वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। इस समस्या का हल करने के लिए नीदरलैंड के निवासी हेक ने गायों के लिए नई यूरिनल डिवाइस इजात किया है। साथ ही इस डिवाइस को अपने दूध के फार्म हाउस में लगाया है। आपकों बता दें कि इस डिवाइस की मदद से लगभघ 15 से 20 लीटर गोमूत्र रोजाना इक्कठा किया जाता है।
दिल्ली के डॉक्टरों ने 6 महीने के केन्याई बच्चे को दिया नया जीवन

हेंक द्वारा बनाई गए इस डिवाइस के जरिए, गायों के खुले में टॉयलेट से निकलने वाला अमोनिया काफी ज्यादा मात्रा में वातावरण में फैल रहा था। जब इस डिवाइस को गायों के लिए इस्तेमाल किया गया तो ये काफी कारगर था।वहीं इस बारे में जब हेंक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, ‘यदि लोग सिखाएं तो गाय भी शौचालय का इस्तेमाल करना सीख जाएगी। गायों को टॉयलेट की आदत लगाना ठीक उसी तरह है जिस तरह से दूध निकालने वाली मशीन।’
नासा- ‘मंगल हेलीकॉप्टर’ उड़ान के लिए तैयार, 2021 में मंगल पर पहुंचने की संभावना

नीदरलैंड में बनाएं गए इन शौचालयों का परीक्षण डोटिनचेम के फार्म हाउस में किया जा रहा है। परीक्षण के दौरान 15 में से 7 गाय ‘टॉयलेट पॉट का उपयोग करना सीख गई हैं। हेंक ने बताया कि इन पॉट्स को गायों के पीछे लगा दिया जाता है। जिससे की गायों को धीरे- धीरे इसकी आदत हो जाती है और गाय मूत्र को पॉट में ही करती है। हेंक का लक्ष्य है कि यह शौचालय बॉक्स साल 2020 तक बाजार में आ जाएं।

ट्रेंडिंग वीडियो