8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में एक और अजूबा! अब निजी जमीन में घुसा दिया ‘ब्रिज’, कॉलोनियों का रास्ता बंद

MP News: 25 करोड़ से बन रहा रेलवे ओवरब्रिज विवादों में फंस गया है। डिजाइन की खामी से पांच-छह कॉलोनियों का रास्ता बंद होने की आशंका, रहवासी आंदोलन की तैयारी में।

2 min read
Google source verification

सीहोर

image

Akash Dewani

Sep 26, 2025

sehore ROB construction problem private land housing board mp news

sehore ROB construction problem private land housing board (Patrika.com)

ROB construction problem:सीहोर में हाउसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) बनने से पहले ही विवादों में है। आरओबी की डिजाइन को लेकर शुरु से ही सवाल उठ रहे हैं। अब जब आरओबी का निर्माण कार्य 70 फीसदी के करीब हो गया है, रेलवे ने भी ट्रेक के ऊपर काम शुरु कर दिया है, रहवासी हाइकोर्ट जाने की बात कह रहे हैं।

आरओबी की डिजाइन में खामी के चलते हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ सर्विस रोड के लिए जगह नहीं बची है, जिसके चलते 20 हजार से अधिक की आबादी को घूमकर आना होगा, इस दौरान भोपाल की तरफ से आने वाले वाहनों से एक्सीडेंट भी होंगे। (MP News)

कॉलोनियों के रास्ते बंद, प्राइवेट जमीन में जा घूंसा ब्रिज

शहर में हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) कॉलोनी रेवले क्रॉसिंग पर आरओबी का निर्माण बीते करीब एक साल से चल रहा है। आरओबी की डिजाइन में खामी बताई जा रही है। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, नगर सुधार न्यास कॉलोनी, संतोष नगर कॉलोनी, कृष्णा नगर कॉलोनी, दीनदयाल नगर के रहवासी बता रहे हैं कि आरओबी की डिजाइन में खामी होने को लेकर भोपाल की साइड आरओबी प्राइवेट जमीन पर उतर रहा है।

निजी भूमि स्वामी ने जमीन (Private Land) देने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते अब सेतु निगम ब्रिज को भोपाल की तरफ से आने वाली सड़क पर मोड़ रहे हैं। सेतु निगम और निर्माण एजेंसी की इस गलती का खामियाजा सीहोर शहर की 20 हजार से अधिक की आबादी जीवन भर भुगतेगी। आरओबी के विरोध में रहवासियों ने कलेक्ट्रेट में शिकायत भी दर्ज कराई है। बुधवार रात को नवदुर्गा पंडाल में माँ दुर्गा को ज्ञापन देकर अफसर और निर्माण एजेंसी को सद्बुद्धि देने की मांग की। (MP News)

ये बताई समस्या

  • निर्माणाधीन ब्रिज की उत्तर दिशा में पांच-छह कॉलोनी स्थित हैं. जिनके एक मात्र पहुंच मार्ग पर ब्रिज का निर्माण कार्य होने से रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
  • हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पहुंच मार्ग को बंद करने के पूर्व सेतु निगम का दायित्व था कि उपरोक्त कॉलोनियों को वैकल्पिक और व्यवस्थित सुलभ पहुंच मार्ग प्रदाय करता। अब रहवासी मानसिक और शारीरिक पीड़ा झेल रहे हैं।
  • हाउसिंग बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ कई बड़े-बड़े स्कूल हैं. जिसमें हजारों बच्चे पढ़ने जाते हैं. इनकी जान की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। ब्रिज निर्माण के बाद कॉसिंग पर रोज हादसे होंगे।
  • प्रस्तावित निर्माण कार्य आइआरसी के मापदण्डों के अनुरूप भी नहीं किया जा रहा है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। (MP News)

निर्माण एजेंसी 25 करोड़ में बना रही है आरओबी

रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 104 सीहोर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर 25 करोड़ रुपए से आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। यह आरओबी करीब 700 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है, यह 24 पिलर पर खड़ा किया जा रहा है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ पिलरों के ऊपर स्लैब डाले जा चुके हैं, अंतिम स्लैब को घुमाया जा रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। (MP News)

आरओबी की खामी दूर करने होगा आंदोलन

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासी आरओबी की खामी को दूर करने के लिए आंदोलन शुरु करने की बात कह रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड निवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि ज्ञापन देकर प्रशासन को 15 दिन का समय दिया गया है, यदि सुनवाई नहीं होती है तो आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस नेता गुजराती ने बताया कि यह आरओबी बन गया तो पांच-छह कॉलोनियों का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। बड़े वाहन तक कॉलोनियों में नहीं पहुंच सकेंगे। (MP News)