2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट में इस टीम ने मारी बाजी, शालिनी हुईं सेलेक्ट

शानदार रहा मुकाबला

2 min read
Google source verification
In cricket this team has won shalini select for this

In cricket this team has won shalini select for this

शहडोल- विराट क्रिकेट क्लब द्वारा टेक्निकल मैदान में शानदार टूर्नामेंट चल रहा है। ये टूर्नामेंट 26 नवंबर से चल रहा है जो 10 दिसंबर तक चलेगा। जहां सोमवार को के.जी.एन क्लब और विराट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस का बॉस विराट क्लब बना। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट क्लब की टीम ने 116 रन बनाए। इस मैच में मैन ऑफ द मैच कलीम रहे। कलीम ने 55 गेंद में 95 रन की पारी खेली। और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। दूसरा मैच वॉरियर क्लब और एमपीईबी के बीच खेला गया। जिसमें एमपीईबी ने पूरे विकेट खोकर 151 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए वॉरियर क्लब की टीम 119 रन पर ऑलआउट हो गई । इस मैच को एमपीईबी ने 32 रन से जील लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच प्रशांत त्रिपाठी रहे। जिन्होंने 47 रन बनाए और 2 विकेट हासिल किए। मैच में अपायरिंग जिम्मा धर्मेंन्द्र वर्मन और समीद खान ने संभाला। स्कोरर अमन वर्मा रहे, कमेंट्रेटर राजकुमार और कमलेश रहे।
-----------------------------
प्रांत स्तरीय 200 मीटर दौड़ के लिए शालिनी का चयन

शहडोल- स्थानीय सरस्वती उ. मा. वि. पाण्डव नगर शहडोल में अध्ययनरत छात्रा ***** शालिनी तिवारी पिता प्रदीप तिवारी का खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता वर्ष 2017 में 200 मीटर दौड़ में चयन हो गया है। उक्त छात्रा ने क्रीड़ा प्रभारी अश्वनी सिंह के मार्ग दर्शन में ब्लाक स्तर, जिला स्तर तथा संभाग स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये भोपाल में आयोजित होने वाली प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता के लिये अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। विद्यालय परिवार छात्रा के उज्जवल भविष्य एवं प्रांतीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्ति की कामना करता है।

-------------------------------

दो छात्राएं कुश्ती के लिए सेलेक्ट
ब्यौहारी - संभागीय कुश्ती प्रतियोगिता में शासकीय बालिका छात्रावास रमसा मऊ की दो छात्राओं का राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन किया गया है। जिसमें प्रवीणा खैरवार पिता अवध किशोर खैरवार कक्षा 10 वीं का 44 किलोग्राम में और मायावती कोल पिता बालकरण कोल कक्षा 11वीं का 52 किलोग्राम वजन में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर 7 दिसम्बर को भोपाल में होने वाली कुश्ती प्रतियोगता के लिए क्वालीफाई किया है । छात्राओं ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अधिक्षिका माया नामदेव को दिया है। छात्राओं की सफलता पर प्राचार्य पीएस मारपाची, छ डां आरवी पटेल, धनेश मिश्रा, हरिशरण सिंह, सत्यजीत पाठक सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एव छात्रावास में रहने वाली सभी छात्राओं ने बधाई प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।