29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिन्मयानन्द केस में बड़ा खुलासाः भाजपा नेताओं ने स्वामी से मांगे थे सवा करोड़ रुपये

-एक नेता डीसीबी चेयरमैन और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का भाई-दोनों रेप पीड़िता से पेनड्राइव छीनकर ले गए थे

2 min read
Google source verification
चिन्मयानन्द केस में बड़ा खुलासाः भाजपा नेताओं ने स्वामी से मांगे थे सवा करोड़ रुपये

चिन्मयानन्द केस में बड़ा खुलासाः भाजपा नेताओं ने स्वामी से मांगे थे सवा करोड़ रुपये

शाहजहांपुर। स्वामी चिन्मयानंद केस में डीसीबी के चेयरमैन डीपीएस राठौर और बीजेपी नेता अजीत सिंह ने स्वामी चिन्मयानन्द से सवा करोड़ रुपए की मांग की थी। चिन्मयानन्द ने एसआईटी को इस बारे में पूछताछ के दौरान बताया भी था कि ये दोनों अंतिम समय तक वीडियो के बदले रुपए देने का दबाव बना रहे थे। वहीँ इस मामले में एसआईटी हाईकोर्ट में चार्जशीट लगाने की तैयारी कर ली है। एसआईटी ने इस मामले की जांच पूरी कर ली है और 4700 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है।

विशेष जांच दल (एसआईटी) प्रभारी नवीन अरोड़ा ने बताया डीसीबी चेयरमैन डीपी सिंह व अजीत सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 385 , 201 व 506 का आरोपित बनाया, लेकिन अभी इनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। आईजी ने बताया कि इन पर कार्रवाई हाईकोर्ट तय करेगा। मौजूदा समय में डीपीएस राठौर के बड़े भाई जेपीएस राठौर भाजपा की प्रदेश कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और वह दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं।

ये भी पढ़ें

Swami chinmayanand case वृंदा करात का योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप

पेन ड्राइव में मिले वीडियो
छात्रा ने भी अपने बयानों में कहा था कि जब राजस्थान के दौसा जिले से पुलिस ने उसे रिकवर किया था तो ये दोनों नेता भी वहां पर पहुंच गए थे। छात्रा ने इन पर पेन ड्राइव छीन कर ले जाने का आरोप लगाया था। अजीत सिंह ने एसआईटी को दिए अपने बयान में बताया था कि उसने पेन ड्राइव नष्ट कर दी है। लेकिन अभी तीन दिन पहले डीसीबी चेयरमैन से हुई पूछताछ में पता चला कि इनके पास वीडियो की कॉपी मौजूद है, जिसके लिए एसआईटी ने डीसीबी चेयरमैन का लैपटाप खंगाला था लेकिन लैपटॉप में वीडियो नहीं मिला। हालाँकि एक पेन ड्राइव में कॉपी किए हुए वीडियो मिले। इस आधार पर एसआईटी ने दोनों को आरोपी बनाया है।
ये भी पढ़ें

रेप के आरोप में स्वामी चिन्मयानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, रंगदारी मामले में भी तीन गिरफ्तार

कल दाखिल होगी चार्जशीट
एसआईटी प्रभारी नवीन अरोड़ा ने बताया कि एसआईटी ने इस मामले में 4700 पन्ने की रिपोर्ट तैयार की है। मामले की विवेचना के दौरान 105 गवाहों के बयान लिए और प्राप्त साक्ष्यों की एफएसएल (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) से जांच कराई गई है। एसआईटी ने दोनों मुकदमों में चार्जशीट तैयार कर ली है। बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने दो माह तक चली इस विवेचना में शामिल एसआईटी के सभी सदस्यों को बधाई भी दी।

संबंधित खबरें

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

शाहजहांपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग