शामली के थानाभवन थाने में भैसानी इस्लामपुर गांव के सात, मसावी गांव के सात और लुहारी गांव के चार अपराधी मंगलवार को एक साथ हाथ ऊपर कर पहुंचे। ये अपराधी गैंगस्टर और गोकशी के हैं। ये महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे। इन 18 बदमाशों ने थाने में सरेंडर करते हुए भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम खाई। साथ ही कहा कि अब वह मेहनत मजदूरी करेंगे, लेकिन अपराध नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें-
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी बनेंगे उद्योगपति, शंकराचार्य और एनआरआई अब हर हफ्ते थाने में लगानी होगी हाजिरी थानाभवन थाना प्रभारी प्रेमवीर राणा ने बताया कि पुलिस सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर निगरानी रख रही है। लेकिन, अब अपराधी खुद ही थाने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि 18 बदमाशों ने थाने में आत्मसमर्पण किया है। साथ ही शपथ पत्र देते हुए भविष्य में अपराध नहीं करने की कसम खाई है। हालांकि इसके बाद सभी को छोड़ दिया है। अब इन्हें हर सप्ताह थाने आकर हाजिरी लगानी होगी। अगर किसी की भी अपराध संलिप्तता पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा- शपथग्रहण के बाद लोक संकल्प पत्र लागू करने का होगा काम इन अपराधियों ने किया सरेंडर भैसानी इस्लामपुर गांव के नौशाद, सुहेब, सनव्वर, सावेज, मेहराब और गुलबहार तो मसावी गांव के उम्मेद, मशरूफ, अकबर, मंजूरा हसन, सलीम, ताहिर और मुस्तकीम तो हसनपुर लुहारी गांव के रहने वाले सलीम, इन्तजार, नौशाद, शहजाद और नौशाद पुत्र फरमान ने थाने में सरेंडर किया है।