29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pulwama Attack: शहीद के बेटे ने कहा- नहीं करूंगा सरकारी नौकरी, जानिए क्‍यों- देखें वीडियो

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आंतकी हमले में शहीद हुए शामली के प्रदीप कुमार के बेटे ने सरकारी नौकरी से किया इंकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बन करना चाहता है पिता का सपना पूरा  

2 min read
Google source verification
Shamli

Pulwama Attack: शहीद के बेटे ने कहा- नहीं करूंगा सरकारी नौकरी, जानिए क्‍यों

शामली। पुलवामा हमले में शहीद हुए शामली के प्रदीप कुमार के बेटे ने सरकारी नौकरी से मना कर दिया है। उसका कहना है कि वह अपने पिता का सपना पूरा करेगा। शहीद के बेटे की बात सुनकर परिजन भी भावुक हो उठे। परिवार भी उसकी भावानाआें की कद्र करता है। इसको देखते हुए अब शहीद की पत्‍नी का नाम सरकारी नौकरी के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:#Pulwama हमले के बाद इस बड़े होटल में कश्मीरीयों के लिए लगा नो एंट्री का बोर्ड

शामली के लाल भी हुए थे शहीद

आपको बता दें क‍ि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में शामली के लाल भी शहीद हो गए थे। इनमें से प्रदीप कुमार भी थे। इसके बाद प्रदेश सरकार ने शहीदों के परिवार को 25 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से शहीद के परिजनों से नौकरी के लिए एक सदस्य का नाम मांगा गया है।

यह भी पढ़ें: अब इस यूनिवर्सिटी में छात्र ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान लगा दिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, एजेंसियां अलर्ट

बड़े बेटे ने किया मना

शहीद प्रदीप कुमार के परिवार से उनके बड़े बेटे सिद्धार्थ से राय ली गई तो उन्‍होंने मना कर दिया। सिद्धार्थ इस समय कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं। उनका कहना है क‍ि उनकी रुचि कॉमर्स में थी। वह अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहते हैं। अगर वह नौकरी कर लेंगे तो उनके लिए सीए की तैयारी करना मुश्किल हो जाएगा। पापा भी यह बात जानते थे। इा वजह से उनको कॉमर्स दिलाई गई थी। पापा की इच्‍छा थी कि वह सीए बने। इंटर में अच्‍छे नंबर से पास होने के लिए उसने ट्यूशन लगाए। सिद्धार्थ ने कहा कि पापा जब भी फोन करते थे, तब पढ़ाई के बारे में पूछते थे। पापा तो शहीद हो गए, लेकिन वह उनका सपना पूरा करेगा।

यह भी पढ़ें: Pulwama Encounter: शहीद अजय के घर का एेसा माहौल देखकर आप भी रो पड़ेंगे, पिता ने कही आर-पार की लड़ार्इ की बात, देखें वीडियो

परिवार करता है भावनाओं की कद्र

वहीं, सिद्धार्थ के चाचा उमेश का कहना है क‍ि परिवार उसकी भावनाओं की कद्र करता है। वह सीए बनकर अपने पापा का सपना पूरा करना चाहता है। अब उसके मना करने के बाद शहीद प्रदीप की पत्नी शर्मिष्ठा का नाम प्रशासन को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: #Pulwamaattack सहारनपुर में सामने आई असली भारत की तस्वीर, शहीदाें के लिए काेतवाली में हुए हवन में मंत्र आैर दुआएं पढ़ी गई एक साथ

छोटा बेटा जाना चाहता है फौज में

आपको बता दें क‍ि शहीद प्रदीप की पत्‍नी और दोनों बेटे सिद्धार्थ व विजयंत गाजियाबाद के गोविंदपुरम में रहते हैं। प्रदप की पत्‍नी शर्मिष्ठा इंटर तक पढ़ी है जबक‍ि बड़ा बेटा सिद्धार्थ इंटरमीडिएट में पढ़ रहा है। वहीं छोटा बेटा विजयंत केंद्रीय विद्यालय नेहरू नगर में कक्षा 9 में पढ़ रहा है। वहीं, शहीद का छोटा बेटा विजयंत का कहना है कि वह फौज में जाना चाहता है, ताकि पापा का बदला ले सके। पापा भी उसको सपोर्ट करते थे।

यह भी पढ़ें: पुलवामा एनकाउंटर: पिता को शहीद बेटे पर फक्र, बोले- मेरे बेटे ने लिया पुलवामा में शहीद हुए अपने साथियों का बदला