
शामली. यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द (UPTET 2021 Cancelled) हो गई है। अब अगले महीने नए सिरे से यूपी टीईटी (UPTET 2021) की परीखा का आयोजन किया जाएगा। मेरठ एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा सॉल्वर गैंग (Solver Gang) के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग का एक अन्य सदस्य टीम को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ पूरी सरगर्मी से लगी हुई है। एसटीएफ की गिरफ्त में आए युवकों के कब्जे से टीईटी पेपर के 9 सेट बरामद हुए हैं।
दरअसल, मेरठ एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा के पेपर लीक करने वाले सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को शामली से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मेरठ एसटीएफ शनिवार से ही इस सॉल्वर गैंग के पीछे लगी हुई थी। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा से ठीक पहले सॉल्वर गैंग के तीनों सदस्यों को मेरठ-करनाल हाईवे रोड स्थित गांव बूटराड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति बेचने वाले थे आरोपी
एसटीएफ सॉल्वर गैंग के सदस्य रवि पवार, मनीष और धर्मेंद्र से सख्ती से पूछताछ में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक, इन तीनों लोगों ने 5 लाख रुपए में टीईटी का ओरिजिनल पेपर खरीदा था। ये लोग 50 अभियार्थियों को 50 हजार रुपए प्रति व्यक्ति वसूलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही एसटीएफ ने तीनों को दबोच लिया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इन्होंने ये पेपर किससे खरीदा था और किस-किस को बेच चुके थे।
Published on:
28 Nov 2021 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
