
बड़ी खबर : मुरैना से अगरा जा रही बस पलटी, तीन यात्री घायल
श्योपुर । सोमवार को मुरैना से अगरा जा रही बस पलट गई।जिससे बस में सवार तीन यात्री घायल हो गए। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा विजयपुर थाना क्षेत्र में पार्वती बड़ौदा और अर्रोद गांव के बीच स्थित पुलिया के पास घटित हुआ। हादसे में घायल तीनों लोगां को विजयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बताया गया है कि चंबल बस कंपनी की एक यात्री बस सोमवार को मुरैना से अगरा जा रही थी,पार्वती बड़ौदा और अर्रोद गांव के बीच बनी पुलिया पर साइड देने के फेर में बस सड़क से नीचे उतर गई ।
चूंकि बारिश के कारण सड़क किनारे की मिट्टी गीली हो गई,इसलिए बस सड़क के नीचे उतरने के साथही फिसलते हुए पलट गई। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने दौड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। जबकि कई यात्री खुद ही बाहर निकल आए ।
लेकिन इस दौरान बस में सवार यात्री छोटी ५५ वर्ष पत्नी विशन आदिवासी निवासी सेवापुर, मीरा ३५ वर्ष पत्नी महेश श्रीवास निवासी रामपुरा, अंतर बाईमोगिया १५ वर्ष निवासी टपरपुरा घायल हो गई। जिनको बस से बाहर निकालकर पुलिस की मदद से विजयपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Published on:
04 Sept 2018 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
