
बड़ी खबर : शहर व अंचल में झमाझम बारिश, सिंध सहित कई नदी उफान पर, मौसम वैज्ञानिक ने भी की बड़ी भविष्यवाणी, देखें वीडियो
श्योपुर । सावन के बाद अब भादौ मास में पहली बार शहर में दिन भर रिमझिम और बूंदाबांदी का दौर रहा है। यही वजह रही कि दिन भर जहां मौसम सुहाना रहा, वहीं फसलों के लिए रिमझिम बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिले से नजर आए। शहर सहित जिले भर में दिन भर भादौ की रिमझिम रही ।
यह भी पढ़ें : VIDEO : सीतासागर में मिली लाश, देखें पूरी खबर.....
यह भी पढ़ें : देखें वीडियो : कोतवाल, पिलुआ डैम ओवरफ्लो, गेट खोले
यूं तो शुक्रवार को भी मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई, लेकिन शनिवार को तो अल सुबह से ही रिमझिम तो कभी फुहारें बरसती रही। बीच-बीच में कभी कभी तेज भी बारिश हुई। इसी के चलते शहर की सड़कें दिन भर तरबतर रही। मौसम केंद्र के प्रेक्षक रमेश चंद्र शर्मा के मुताबिक शनिवार को दिन भर में शहर में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले में भी कई जगह तेज तो कहीं रिमझिम फुहारों का दौर रहा ।
जिले की बारिश 661.4 मिमी पर पहुंची
जिले में अभी तक की स्थिति में 661.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में महज 346.7 मिमी बारिश ही हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्योपुर से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर की सुबह 8 बजे तक श्योपुर क्षेत्र में 754.7 मिमी, विजयपुर क्षेत्र में 501 और कराहल क्षेत्र में 728 .7 मिमी बारिश हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : शमशान घाट पर अतिक्रमण, अंतिम संस्कार को परेशान ग्रामीण
यह भी पढ़ें : VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या
Published on:
02 Sept 2018 06:40 pm
बड़ी खबरें
View Allश्योपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
