29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों की लाखों रुपए कीमती 226 क्विंटल सरसों लेकर व्यापारी गायब

मुर्गी फार्म व्यापारी ने किराए से लिया था...दर्ज हुआ 15 लाख 51 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला..

2 min read
Google source verification
sarson.jpg

श्योपुर. श्योपुर के गरा थाना क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा किसानों से ऊंचे दामों में सरसों खरीदकर व्यापारी 15.51 लाख की ठगी कर गायब हो गया। ठगी का मामला 28 फरवरी का है, पुलिस ने एक माह बाद मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। व्यापारी किसानों से 226.50 क्विंटल सरसों खरीदकर भागा है जिसकी कीमत करीब 15 लाख 51 हजार 290 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने किसानों की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

किसान जगदीश धाकड़ पुत्र छोटेलाल धाकड़ निवासी पार्वती बड़ौदा पुलिस को बताया कि नरेश आदिवासी निवासी पटेवरी थाना गोपालपुरा जिला शिवपुरी आया था। नरेश की बहन दुलारी आदिवासी चपरेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। नरेश ने अपनी बहन और जीजा चंद्रपाल के साथ व्यापारी प्रहलाद गुप्ता को सरसों रखने के लिए पैरा मुर्गी फार्म किराए से दिलवाया था। नरेश ने गांव में आकर कहा कि वह 3 साल से व्यापारी का मुनीम है। इसलिए आप सरसों व्यापारी प्रहलाद गुप्ता को बेच दो। नरेश और उसके बहन-बहनोई की बातों पर विश्वास कर किसानों ने सरसों बेच दी।

यह भी पढ़ें- 5-5 रुपए के कुरकुरे लाए और खेत में बैठकर 7वीं के दो बच्चों ने छलकाए जाम, बिगड़ी तबीयत


इन किसानों ने बेची थी सरसों
व्यापारी को जगदीश धाकड़ ने 41 क्विंटल, मलखान जाटव ने 9.50 क्विंटल, अनिल जाटव ने 9 क्विंटल, सुनील सेंगर ने 22.50 क्विंटल, पंचम, दानसिंह धाकड़ ने 30 क्विंटल, कैलाश आदिवासी ने 17.50 क्विंटल, राममोहन आदिवासी ने 19 क्विंटल, जीतू कुशवाह ने 30 क्विंटल, निहालसिंह कुशवाह ने 9 क्विंटल,लखन धाकड़ ने 39 क्विंटल यानी कुल 226.50 क्विंटल सरसों बेची। व्यापारी का शिकार हुए किसान जगदीश धाकड़ ने बताया कि उन्होंने 41 क्विंटल सरसों व्यापारी को बेची थी। उन्हें बच्चे की शादी भी करनी है, लेकिन पैसा अब तक नहीं मिला। अगरा पुलिस समय पर कार्रवाई करती तो हमें यह दिन नहींदेखना पड़ता।

यह भी पढ़ें- कॉलेज से आकर कथा सुनी फिर कमरे में फांसी लगाकर युवती ने की खुदकुशी


बड़ी खबरें

View All

श्योपुर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग