scriptकोटा NEET स्टूडेंट किडनैपिंग केस : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM भजनलाल शर्मा और बेटी के पिता से फोन पर की बात | mp girl student kidnapped from kota Minister Jyotiraditya Scindia spoke to Rajasthan CM Bhajan lal Sharma on phone | Patrika News
शिवपुरी

कोटा NEET स्टूडेंट किडनैपिंग केस : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM भजनलाल शर्मा और बेटी के पिता से फोन पर की बात

MP NEET girl kidnapping case kota : केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के पिता से फोन पर कहा अब आपकी बेटी को सुरक्षित वापस लाना मेरी जिम्मेदारी

शिवपुरीMar 20, 2024 / 08:43 am

Shailendra Sharma

jyotiraditya_scindia.jpg

mp girl student kidnapped from kota

NEET girl kidnapping case KOTA : शिवपुरी (shivpuri) के स्कूल संचालक की कोटा में पढ़ने वाली बेटी की किडनैपिंग के सनसनीखेज मामले में अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) की एंट्री हो चुकी है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर संज्ञान लेते हुए खुद फोन कर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा (rajasthan cm bhajan lal sharma) से बात कर पुलिस की सहायता से छात्रा को सुरक्षित खोजकर घर वापस लाने की बात कही है। इतना ही नहीं सिंधिया ने छात्रा के पिता से भी फोन पर बात कर ये कहा है कि बेटी को सुरक्षित घर वापस लाने की जिम्मेदारी अब मेरी है।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uxfl2

 


शिवपुरी के निजी स्कूल संचालक की बेटी के राजस्थान के कोटा से किडनैप होने का मामला संज्ञान में आते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से बात की है। सिंधिया ने उनसे कहा है कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर MP की बेटी को वापस लाए। सिंधिया ने इसके साथ ही पीड़ित बच्ची के पिता से भी फ़ोन पर बात कर उन्हें हिम्मत दी है। सिंधिया ने फोन कर कहा है कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी है। वह बस आपकी बेटी नहीं मेरी भी बेटी है। मैं समझ सकता हूं आप लोगों पर क्या बीत रही है, इसलिए आप अपनी धर्मपत्नी का ध्यान रखिए। मैं इस मामले को खुद मॉनिटर कर रहा हूं,आप चिंता मत करिए। ऐसी स्थिति में कोई भी परेशानी हो तो आप मुझे कॉल करिएगा मैं भी आपके संपर्क में रहूंगा।

 


शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी प्राइवेट स्कूल संचालक रघुवीर धाकड़ की 18 साल की बेटी पिछले 6 महीने से कोटा राजस्थान में रहकर नीट (NEET) की तैयारी कर रही थी। सोमवार की शाम अचानक रघुवीर धाकड़ के मोबाइल पर उसकी बेटी के फोटो आए। इसमें उसके हाथ पैर बंधे और मुंह बंधा हुआ नजर आ रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में बताया कि हमने तुम्हारी बेटी का अपहरण कर लिया है और बेटी को जिंदा देखना चाहते हो तो 30 लाख रुपए की व्यवस्था कर दो। बदमाशों ने पिता को एक बैंक खाता नंबर भी दिया है और बताया कि इस खाते में पूरे 30 लाख रुपए जमा कर दो, नहीं तो हम तुम्हारी बेटी को मार देंगे।
देखें वीडियो-
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8uxfl2

Home / Shivpuri / कोटा NEET स्टूडेंट किडनैपिंग केस : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने CM भजनलाल शर्मा और बेटी के पिता से फोन पर की बात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो