18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई ने की भाई की कट्टे से गोली मारकर ह्त्या

भाई ने की भाई की कट्टे से गोली मारकर ह्त्याशादीशुदा भाई की बार बार समलैंगिक संवंध बनाने के जिद से परेशान था आरोपी

3 min read
Google source verification
भाई ने की भाई की कट्टे से गोली मारकर ह्त्या

भाई ने की भाई की कट्टे से गोली मारकर ह्त्या

भाई ने की भाई की कट्टे से गोली मारकर ह्त्या
शादीशुदा भाई की बार बार समलैंगिक संवंध बनाने के जिद से परेशान था आरोपी

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र बैसोरा कला गांव में एक २५ के युवक का शव नहर किनारे मिला था। युवक की ह्त्या हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें मृतक आरोपी के बीच समलैंगिक संबंध थे। मृतक लगातार आरोपी पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसी से परेशान होकर आरोपी ने ह्त्या कर दी थी।

समलैंगिक संबंध के चलते हुई ह्त्या -

जानकारी के मुताबिक़ बैसोरा कला गांव के रहने वाले ग्रामीण के तीन बेटे हैं जो उसके साथ रहतें है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण ने अपने करैरा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा के रहने वाले अपने साले और उसकी पत्नी की मौत के बाद उनके नाबालिग लड़के को बचपन से ही अपने साथ रख लिया था। इसके बाद के नाबालिग की अपने फूफा के एक लड़के के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। दोनों ने बचपन का दौर साथ में गुजारने के बाद जबानी के दौर में प्रवेश किया था। इसी दौरान फूफा के यहां रह रहे आरोपी युवक साथ मृतक ने समलैंगिक संवंध बनाना शुरू कर दिए थे। यह सिलसिला करीब सात से आठ साल चलता रहा। आखिरकार आरोपी, मृतक की संवंध बनाने की जिद से ऊभ चुका था। बताया गया है कि मृतक एक ही समय आरोपी के साथ दो बार समलैंगिक संवंध बनाने की जिद करता था। इसके चलते आरोपी ने अपने फूफा के लड़के की ह्त्या कर दी।

ऐसे हुई ह्त्या -

जानकारी के मुताबिक़ मृतक शादीशुदा था इसके बावजूद वह आरोपी पर समलैंगिक संवंध बनाने का दबाव बनाता था। इसी क्रम में २३ फरबरी की रात मृतक ने आरोपी को फोन कर नहर के पास आंगनबाड़ी के पीछे बुला लिया था। इसके बाद उसके साथ समलैंगिक संवंध बनाये थे। जब मृतक ने आरोपी के ***** का पुनः इस्तेमाल करना चाहा तब आरोपी ने अपने लीग का इस्तेमाल करवाते हुए मृतक की कनपटी पर कट्टा रखकर उसे गोली मार दी थी।

सुबह नहर किनारे मिला था शव -

बता दें कि २४ फरबरी की सुबह युवक का शव गांव की नहर किनारे आंगनबाड़ी के पीछे मिला था। सूचना के बाद परिजन सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की कनपटी पर गहरा जख्म था। पुलिस ने शुरूआती जांच में युवक की ह्त्या लोहे के किसी नुकीले हथियार से होना बताया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी थी। इधर ह्त्या के कारणों से बेखबर मृतक के परिजनों ने दिनारा पहुंचकर हाइवे जाम कर दिया था। पुलिस ने जब २४ घंटे के भीतर ह्त्या का खुलासा करने की बात कही थी। तब कही जाकर परिजन हाइवे से हटने को राजी हुए थे।

गुजरात के बांपी से कट्टा खरीदकर लाया था आरोपी -

दिनारा थाना प्रभारी संतोष भार्गव ने बताया कि आरोपी और मृतक (२५) के बीच समलैंगिक संवंध होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी (२३) को पकड़कर पूछताछ की गई थी। आरोपी ने अपने वयानों में बताया कि वह अपने भाई के द्वारा बार बार समलैंगिक संवंध बनाने के दबाव से परेशान हो चुका था। जबकि उसकी शादी भी हो चुकी थी। उसने अपने भाई की इस जिद से छुटकारा पाने का मन बना लिया था। इसके लिए वह दो माह के लिए जब गुजरात में नौकरी के लिए गया था। तभी उसने गुजरात के वांपी से एक कट्टा भाई की ह्त्या करने के लिए खरीदकर रख लिया था। इस क्रम में २३ की रात जब एक बार संवंध बनाने के बाद उसके भाई ने उसे दोबार मजबूर किया था। इसी दौरान दूसरी बार संवंध बनाने के दौरान उसने अपने भाई की कनपटी पर कट्टे से फायर कर दिया था। पुलिस ने ह्त्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी कट्टा बरामद कर लिया है।