5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टला, बच गई 9 बच्चों की जान, किसी ने बंद कर दिया ICU का ऑक्सीजन कनेक्शन

Major Tragedy Avert : जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टल गया। यहां गंभीर हालत में भर्ती 9 मासूम बच्चों की जान बाल-बाल बच गई। ICU में घुसकर असामाजिक तत्वों ने ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी थी। फिलहाल, सप्लाई दोबारा शुरु कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Major Tragedy Avert

जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टला (Photo Source- Patrika)

Major Tragedy Avert :मध्य प्रदेश के सीधी जिला चिकित्सालय में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू वार्ड में घुसकर मरीजों के लिए चल रही ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन बंद कर दिया। ऑक्सीजन लाइन बंद किए जाने के चलते आईसीयू में भर्ती 9 गंभीर बच्चों की जान पर बन आई। गनीमत रही कि, समय रहते इसे सुधार लिया गया, वरना जिला अस्पताल में आज एक बेहद सनसनीखेज घटनाक्रम हो सकता था।

बताया जा रहा है कि, जिस समय असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू की ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई, तब उस वार्ड में 9 मासूम बच्चे गंभीर अवस्था में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। अचानक हुए इस घटनाक्म से सभी भर्ती बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।

मामले की जांच शुरु

मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. खरे ने स्थिति की गंभीरता से लेते हुए मात्र 4 मिनट के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई को दोबारा से चालू करवा दिया, जिससे सभी बच्चों की जान बच सकी। ये पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। अस्पताल प्रबंधन भले ही इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहा है लेकिन सिटी कोतवाली टीआई कन्हैया सिंह बघेल का कहना है कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

आज फिर साबित हो गया

डॉ. खरे के इस तत्पर और संवेदनशील निर्णय ने आज ये साबित हुआ कि, यकीनन डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। वहीं, अब अस्पताल प्रबंधन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।