
जिला अस्पताल में बड़ा हादसा टला (Photo Source- Patrika)
Major Tragedy Avert :मध्य प्रदेश के सीधी जिला चिकित्सालय में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू वार्ड में घुसकर मरीजों के लिए चल रही ऑक्सीजन पाइप लाइन का कनेक्शन बंद कर दिया। ऑक्सीजन लाइन बंद किए जाने के चलते आईसीयू में भर्ती 9 गंभीर बच्चों की जान पर बन आई। गनीमत रही कि, समय रहते इसे सुधार लिया गया, वरना जिला अस्पताल में आज एक बेहद सनसनीखेज घटनाक्रम हो सकता था।
बताया जा रहा है कि, जिस समय असामाजिक तत्वों द्वारा आईसीयू की ऑक्सीजन सप्लाई बंद की गई, तब उस वार्ड में 9 मासूम बच्चे गंभीर अवस्था में ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। अचानक हुए इस घटनाक्म से सभी भर्ती बच्चों की जान खतरे में पड़ गई।
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ. खरे ने स्थिति की गंभीरता से लेते हुए मात्र 4 मिनट के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई को दोबारा से चालू करवा दिया, जिससे सभी बच्चों की जान बच सकी। ये पूरा घटनाक्रम अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। अस्पताल प्रबंधन भले ही इस मामले में आगे कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहा है लेकिन सिटी कोतवाली टीआई कन्हैया सिंह बघेल का कहना है कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
डॉ. खरे के इस तत्पर और संवेदनशील निर्णय ने आज ये साबित हुआ कि, यकीनन डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं। वहीं, अब अस्पताल प्रबंधन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
Updated on:
28 Sept 2025 08:43 pm
Published on:
28 Sept 2025 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
