
जंगल में मिला बाघ का शव : चारों और फैल रही थी दुर्गंध, ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
सीधी/ मध्य प्रदेश के सामान्य वन मंडल सीधी के वन परिक्षेत्र चुरहट अंतर्गत खड्डी अंचल के घोरघटी पहाड़ी में ग्राम पंचायत गजरी के सतनरा गांव से लगे जमदहा जंगल में नर बाघ का शव मिला है।
ग्रामीणों को सता रही चिंता
बाघ का शव मिलने से आसपास रह रहे ग्रामीमों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों को चिंता इस बात की है कि, एक तरफ तो बाघ का शव ग्रामीण क्षेत्र से सटे जंगल के नजदीक था। वहीं, दूसरी चिंता ये कि, इलाके में भी शिकारी तत्व की सक्रीयता है।
शिकार की आशंका
बाघ के शव से शव दुर्गंध फैलने पर ग्रामीणों की निगाह उसपर पड़ी, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई। सूचना मिलते सामान्य वन मंडल की टीम व टाईगर रिजर्व के अधिकारी डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं, जिसके बाद शुरुआती जांच में टीम का मानना है कि, बाघ की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई होगी। साथ ही, टीम ने बाघ के शिकार की आशंका भी जताई है।
बारिश की वजह से उतरा करंट, मवेशियों की मौत, देखें वीडियो
Published on:
16 Dec 2020 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसीधी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
