25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धुलंडी की रात राजस्थान में यहां छोटी सी बात पर मचा बवाल, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट और पत्थरबाजी

Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में धुलंडी की रात जमकर बवाल मचा। यहां छोटी सी बात पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और फिर देखते ही देखते...

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Anil Prajapat

Mar 15, 2025

Fight on Dhulandi in Sikar

सीकर। प्रदेशभर में शुक्रवार को धुलंडी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लेकिन, राजस्थान के सीकर जिले में धुलंडी की रात जमकर बवाल मचा। यहां छोटी सी बात पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए और फिर देखते ही देखते जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं, दोनों गुट के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। झगड़े की सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत किरण सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को देर रात सूचना मिली कि सीकर शहर के दूध रोड इलाके में कुछ लोग झगड़ा कर रहे है। इस पर सीओ सिटी प्रशांत किरण, कोतवाल सुनील जांगिड़ और सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोडिया भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस को देखते ही झगड़ा कर रहे लोग भागने लगे। तभी पुलिस ने दोनों पक्षों के 5 लोगों को राउंड अप किया।

इस वजह से हुआ झगड़ा

पूछताछ में सामने आया ​है कि शहर के दूध रोड इलाके में पेट्रोल पंप के पास एक कार निकल रही थी। तभी वॉच सेंटर पर सड़क किनारे एक दूसरी गाड़ी भी खड़ी थी। इस दौरान गाड़ी साइड करने को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि, पुलिस ने समय रहते स्थिति पर कंट्रोल कर लिया। इस विवाद एक युवक के घायल होने की खबर है।

यह भी पढ़ें: जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, BJP के पूर्व विधायक के बेेटे की मौत

पुलिस बोलीं-धुलंडी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

कोतवाली पुलिस के मुताबिक धुलंडी वाले दिन कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, जिसके चलते पथराव शुरू हो गया। हालांकि, अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर स्थिति को काबू में किया गया। क्षेत्र में दूसरे दिन पूरी तरह शांति है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के 12 जिलों में आज मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, इन 9 जिलों में चलेगी आंधी


यह भी पढ़ें

विकास की नई रफ्तार पकड़ेगा जयपुर, JDA का दायरा होगा दोगुना, 633 गांवों की बदलेगी किस्मत