16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैफिक पुलिसकर्मी के माथे में चढ़ी गर्मी तो सीट बेल्ट के नाम पर बाइक चालकों के ही काट डाले चालान

सदर थाना पुलिस टारगेट पूरा करने में इतनी मशगूल हो गई कि किस वाहन का क्या चालान काटना है इसका भी ख्याल नहीं रखा

2 min read
Google source verification
sikar traffic police

गर्मी में पिघला यातायात पुलिस का दिमाग, बाईक सवार का काट दिया सीट बैल्ट का चालान

फतेहपुर. सदर थाना पुलिस टारगेट पूरा करने में इतनी मशगूल हो गई कि किस वाहन का क्या चालान काटना है इसका भी ख्याल नहीं रखा। एक दिन पहले ही सदर पुलिस के एक हैड कांस्टेबल ने बाइक सवार का सीट बेल्ट नहीं पहनने का चालान काट दिया। पीडि़त ने चालान भी जमा करवा दिया।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 11 पर मालियों की ढाणी के पास सदर पुलिस चालान वाहनों की जांच कर रही थी, इस दौरान एक बाइक को रुकवाया। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, इसी दौरान हैड कांस्टेबल मदनलाल ने चालान बना दिया। बाइक सवार राकेश पुत्र दानाराम कुम्हार निवासी शेखीसर का सीट बेल्ट नहीं होने का चालान बना दिया। राकेश ने रविवार को ईमित्र पर चालान जमा करवा दिया। ऐसे में सवाल यह है कि पुलिस चालान काटने में कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है।

नृसिंहपुरी में सडक़ सुरक्षा की जानकारी दी
चला. नृसिंहपुरी के अटल सेवा केन्द्र में अराईव सेफ एनजीओ के तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा जन जागृति अभियान सरपंच गोपाल सैनी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि गुहाला चौकी प्रभारी सीताराम यादव ने वाहन चलाते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस ग्रामीणों को एक दिवसीय सडक सुरक्षा का प्रशिक्षण देकर जागरूक किया गया। एनजीओ की ओर से प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस अवसर पर ग्राम सेवक प्रहलाद गुर्जर, समाजसेवी तेजपाल सैनी, मिस्त्री बद्रीप्रसाद सैनी, ठेकेदार कालूराम सैनी, किशोर सैनी, ओमप्रकाश सैनी, श्रीराम सैनी आदि ने प्रशिक्षण में भाग लिया। ग्राम पंचायत डेहरा जोहड़ी में सरपंच सजना सैनी की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रदेश प्रभारी का स्वागत
सीकर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश प्रभारी रवीन्द्र दलवी सोमवार को शेखावाटी दौरे पर रहे। जिला कमेटी में आयोजित बैठक को समन्वयक जादूगर मुकेश ने भी संबोधित किया। इससे पहले एससी मोर्चा अध्यक्ष जगदीश दानोदिया व पूर्व विधायक महेन्द्र कुमार समेत अन्य ने स्वागत किया।

संबंधित खबरें

DEMO PIC