
सीकर.
झुंझुनूं में विश्व महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में प्रदर्शन करने वाले संविदा पर लगे एनआरएचएम कार्मिकों पर अब सरकार हटाने की तैयारी में जुटी हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर से ऐसे करीब पांच सौ कार्मिकों की सूचना मंगवा ली है।
NRHM के परियोजना निदेशक ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी सीएमएचओ को वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 में चयनित या नियुक्त ऐसे संविदा कार्मिक जो स्वैच्छा से सामूहिक अवकाश या हड़ताल पर चल रहे हैं। ऐसे कर्मचारी तीन दिन में कार्य ग्रहण नहीं करें तो उनकी सेवाओं की समाप्ति की सूचना और सूची मांगी गई है।
प्रधानमंत्री की सभा में काले झंडे दिखाने वाले एनआरएचएम के संविदा कार्मिकों को झुंझुनूं पुलिस ने कई जिलों से गिरफ्तार किया है। इसके बाद कई जिलों मे संविदा कार्मिक सामूहिक अवकाश पर चल रहे हैं। राजकार्य में बाधा के मामले में पुलिस प्रदर्शन में शामिल संविदा कार्मिकों से पूछताछ कर पता कर रही है कि कौन-कौन शामिल थे। हालांकि सूत्रों की माने तो प्रदर्शन में कई जिलों से कार्मिक पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने वीडियो में शामिल करीब 80 से अधिक लोगों को चिन्हित किया है। उसके आधार पर ही लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसलिए कर रहे हैं कार्रवाई
काले झंडे दिखाकर विरोध करने वाले संविदा कार्मिकों में से गिरफ्तारी होने के बाद अब विभाग की ओर से ऐसे नामों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके पीछे कारण यह माना जा रहा है कि राजकार्य में बाधा के साथ संविदा शर्तों के उल्लघंन को भी शामिल किया जा सकता है। प्रदेश में अधिकतर एनआरएचएम कार्मिकों के साथ किए गए समझौते को हर वर्ष अप्रेल से ही आगामी वितीय वर्ष के लिए बढ़ाया जाता है। ऐसे में प्रदर्शन में शामिल संविदा कार्मिकों को अगले वित्तीय वर्ष के लिए नवीनीकरण नहीं कर अनुबंध समाप्ति की कार्रवाई की जा सकती है।
Updated on:
17 Mar 2018 06:59 pm
Published on:
17 Mar 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
