22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी की ‘वॉशिंग मशीन’ में भ्रष्टाचारी नेता धुलकर सफेद हो जाते हैं – लोढ़ा

लोढा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता सांठ गांठ कर अपने लाभ के लिए आदर्श सोसायटी में लगा जनता का पैसा हड़प कर रहे एवं संपत्तियों को बेच रहे हैं। सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का भी राजनीतिक आवाज दबाने के लिए उपयोग किया जा रहा। पिछले 10 साल में ईडी और सीबीआई ने भाजपा के एक भी बड़े नेता के यहां कोई कार्रवाई नहीं की।

2 min read
Google source verification
rajasthan politics

कार्यक्रम में संबो​धित करते पूर्व विधायक संयम लोढा

सिरोही जिले में सरगरा समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसे पूर्व विधायक संयम लोढ़ा

बोले, चार- चार माह से मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं, कहां गए भाजपा के नेता

सिरोही। पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे संयम लोढ़ा सिरोही जिले के सगालिया में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसे। लोढा ने कहा कि बीजेपी की वाॅशिंग मशीन में दागी एवं भ्रष्टाचारी नेता धुलकर सफेद हो जाते हैं। सिरोही जिले से लेकर राजस्थान के प्रत्येक जिलों के हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं। कोई भी सरकारी दफ्तर में कोई भी कार्य करवाने में कमीशन खोरी का खेल चल रहा हैं। जनता की कोई सुनने वाला नहीं हैं, भाजपा के नेता फीता काटने में लगे हुए हैं। लोढ़ा सगालिया, शिवगंज में श्री क्षत्रियसरगरा समाज सोलह गांवों के स्नेह मिलन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे।

लोढ़ा ने कहा कि राज्य में मनरेगा श्रमिकों का चार-चार माह से भुगतान नहीं मिल रहा। सरकारी अधिकारी आमजन की सुन नहीं रहे। भाजपा नेताओं ने सत्ता में आने से पहले जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहने का वादा किया था, लेकिन अब श्रमिक अपनी तनख्वाह की बांट जो रहे हैं, भाजपा के नेता या मंत्री इनकी सुध नहीं ले रहे। शिक्षा विभाग में खेल सामग्री की खरीद फरोख्त में भारी भ्रष्टाचार किया गया। पाली जिले में जेजेएम घोटाला किसी से छुपा हुआ नहीं हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।

लोढ़ा ने कहा कि जिले के साथ-साथ पूरे राज्य में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी हैं। भाजपा के नेता सांठ गांठ कर अपने लाभ के लिए आदर्श सोसायटी में लगा जनता का पैसा हड़प कर रहे हैं एवं संपत्तियों को बेच रहे हैं।

लोढ़ा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा कि विपक्ष के 95 फीसदी नेताओं पर ईडी और सीबीआई का केस दर्ज है, लेकिन ऐसे नेता भाजपा में शामिल होते ही हर गुनाह से बाहर आ जाते हैं। भाजपा भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है, बल्कि वे कहते हैं कि भाजपा में आकर भ्रष्टाचार करो। सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का राजनीतिक आवाज दबाने के लिए उपयोग किया जाता है। पिछले 10 साल में ईडी और सीबीआई ने भाजपा के एक भी बड़े नेता के यहां कोई कार्रवाई नहीं की है। कार्यक्रम में पहुंचने पर लोढ़ा का समाज के लोगों ने ढोल थाली से स्वागत किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान समाज के पांच परगना अध्यक्ष मदनलाल चौहान, लच्छाराम गोला, अन्नाराम सगलिया, कुइयाराम, नारायण लाला, पन्नाराम पोसालिया, मांगीलाल पोसालिया, कांतिलाल बड़गांव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेड़तिया, मांगीलाल बारेवड़ा, छोगारामपालड़ी एम, मुकेश दत्ता सुमेरपुर सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग