9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO माउंट आबू में साढ़े पांच इंच बारिश, जलस्रोतों में पानी की आवक जारी

माउंट आबू . पहाड़ी पर्यटन नगरी की शीतल वादियों में शनिवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 137 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
sirohi patrika news

sirohi

माउंट आबू .पहाड़ी पर्यटन नगरी की शीतल वादियों में शनिवार सवेरे आठ बजे समाप्त 24 घंटों में 137 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अब तक कुल 1383.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। गत वर्ष की मात्र तीस इंच के मुकाबले इस वर्ष अब तक साढ़े पचपन इंच बारिश दर्ज करने से लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
हरी भरी वादियों के बीच आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सड़कों के किनारे बहते झरनों को निहारते हुए पर्यटक आनंदित हैं। दिन में गहरी धुंध के बीच रुक-रुक कर बारिश होती रही। दिन में लाइटें जलाकर ही वाहन ड्राइव किए। 59 फीट क्षमता के लोअर कोदरा बांध में 54 फीट, 33 फीट क्षमता के अपर कोदरा बांध में साढ़े 24 फीट व 12.25 मीटर क्षमता की नक्की झील में 11.95 मीटर तक जलस्तर पर पहुंच चुका है। जलाशयों में पानी की आवक जारी है। अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये गत दस वर्षों का बारिश का रेकार्ड
2009 में 630 मिलीमीटर
2010 में 1483 मिलीमीटर
2011 में 2077 मिलीमीटर
2012 में 1354 मिलीमीटर
2013 में 1570 मिलीमीटर
2014 में 1201 मिलीमीटर
2015 में 1778 मिलीमीटर
2016 में 1371 मिलीमीटर
2017 में 3396 मिलीमीटर
2018 में 750 मिलीमीटर


बड़ी खबरें

View All

सिरोही

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग