scriptदो हजार रुपए रिश्वत लेते सिरोही कोतवाली का उप निरीक्षक गिरफ्तार | Sub-inspector of Sirohi Kotwali arrested for taking bribe of two thous | Patrika News
सिरोही

दो हजार रुपए रिश्वत लेते सिरोही कोतवाली का उप निरीक्षक गिरफ्तार

– एसीबी की कार्रवाई, पाली निवासी है उप निरीक्षक – एफआईआर दर्ज करने के एवज में मांगे थे दस हजार रुपए

सिरोहीMay 11, 2023 / 08:03 pm

Bharat kumar prajapat

दो हजार रुपए रिश्वत लेते सिरोही कोतवाली का उप निरीक्षक गिरफ्तार

रिश्वत लेते पकड़ा गया उप निरीक्षक।

सिरोही। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सिरोही की टीम ने गुरुवार को सिरोही कोतवाली के उप निरीक्षक जगदीश राणा को दो हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह राशि परिवादी से एक एफआईआर दर्ज करवाने के एवज में ली थी।

कार्रवाई से कोतवाली में हड़कंप

सिरोही एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के अनुसार परिवादी ने शिकायत की थी कि उसे समाज से बहिष्कृत करने के मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के लिए सिरोही कोतवाली के उप निरीक्षक पाली निवासी जगदीश राणा से सम्पर्क किया। राणा ने एफआईआर दर्ज करवाने के एवज में दस हजार रुपए मांगे। परिवादी ने आठ हजार रुपए पहले दे दिए। दो हजार रुपए और देने थे, शिकायत सत्यापन के बाद एसीबी की टीम कोतवाली पहुंची। जहां दो हजार रुपए रिश्वत लेते उप निरीक्षण जगदीश राणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की कार्रवाई से कोतवाली में हड़कंप मच गया।

हर एफआईआर दर्ज करना जरूरी, फिर भी रिश्वत

मुख्यमंत्री व गृह मंत्री अशोक गहलोत पहले ही निर्देश जारी कर चुके हैं कि हर शिकायत पर एफआईआर थाने में प्राथमिकता से दर्ज की जाए, बावजूद इसके थानों में रिश्वत का खेल चल रहा है। एसीबी की यह कार्रवाई भी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए ली गई रिश्वत को लेकर की गई।

Home / Sirohi / दो हजार रुपए रिश्वत लेते सिरोही कोतवाली का उप निरीक्षक गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो