8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: कमजोर मानसून से बढ़ा तापमान, 41 डिग्री के करीब पहुंचा पारा

प्रदेश में मानसून की सुस्ती और बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 21 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने पर अच्छी बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather

Weather

UP Weather: जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रदेश में मानसून के सुस्त पड़ जाने से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग मायूस हैं। उमस और गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी से राहत की उम्मीद लगाए लोग परेशान रहे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 जुलाई से मानसून के अपने सामान्य स्थिति में आने पर प्रदेश में प्रभावी बारिश की उम्मीद है। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं छिटपुट बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें: UP Constable Recruitment: सिपाही भर्ती मामले में प्रतीक्षारत IPS रेणुका मिश्रा को DGP मुख्यालय से किया गया संबद्ध

लखनऊ के कई हिस्सों में हुई बारिश 

राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन उमस ने जीना दूभर कर दिया है। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। पंखे और एसी की हवा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रही है।इस इंट्रो को सही कर दीजिये

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh में वृक्षारोपण का महाअभियान: एक दिन में 36.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य

तापमान और बारिश का हाल

शुक्रवार को यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मेरठ में 50 मिमी, हरदोई में 24 मिमी और नजीबाबाद में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में शुक्रवार को दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में 40.8 डिग्री, प्रयागराज में 39.8 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात में बस्ती में सबसे कम 24.5 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 26 डिग्री, बाराबंकी और फतेहपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime Video: लखनऊ की सुनसान राह पर करते थे लूट, एक गलती से चढ़े पुलिस के हथ्थे

वज्रपात की चेतावनी

शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, एस. के. नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ और आसपास के पांच जिलों को SCR का दर्जा: 27 हजार वर्ग मील में विकास की नई पहल

मानसून की सुस्ती से बढ़ी परेशानी

प्रदेश में मानसून की सुस्ती और बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 21 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने पर अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Microsoft Server Down: लखनऊ एयरपोर्ट पर 2 घंटे खड़ी रही शिवराज सिंह चौहान की फ्लाइट