
Weather
UP Weather: जुलाई के तीसरे सप्ताह में प्रदेश में मानसून के सुस्त पड़ जाने से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे लोग मायूस हैं। उमस और गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी से राहत की उम्मीद लगाए लोग परेशान रहे। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 जुलाई से मानसून के अपने सामान्य स्थिति में आने पर प्रदेश में प्रभावी बारिश की उम्मीद है। हालांकि इस बीच कहीं-कहीं छिटपुट बारिश से इनकार नहीं किया जा सकता।
राजधानी लखनऊ के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन उमस ने जीना दूभर कर दिया है। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी उमस ने लोगों को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है। पंखे और एसी की हवा भी गर्मी से राहत नहीं दे पा रही है।इस इंट्रो को सही कर दीजिये
शुक्रवार को यूपी के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई। मेरठ में 50 मिमी, हरदोई में 24 मिमी और नजीबाबाद में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में शुक्रवार को दिन के अधिकतम तापमान की बात करें तो कानपुर में 40.8 डिग्री, प्रयागराज में 39.8 डिग्री और बस्ती में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, रात में बस्ती में सबसे कम 24.5 डिग्री सेल्सियस, गाजीपुर में 26 डिग्री, बाराबंकी और फतेहपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
शुक्रवार को प्रदेश के तराई इलाकों कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोरखपुर, एस. के. नगर, बस्ती के अलावा लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
प्रदेश में मानसून की सुस्ती और बढ़ते तापमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 21 जुलाई से मानसून के सक्रिय होने पर अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, वज्रपात की चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Published on:
20 Jul 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
