
MI vs KKR Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला एकदम सही साबित हुआ और मुंबई ने केकेआर 16.2 ओवर में सिर्फ 116 रनों पर समेट दिया। केकेआर को सस्ते में समेटने में डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने चार विकेट हॉल कर अहम भूमिका निभाई और मुंबई इंडियंस ने लक्ष्य को 7.1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की ये आईपीएल 2025 में पहली जीत रही। इस जीत के बाद हार्दिक पंड्या बेहद खुश नजर आए।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस टीम की पहली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खासकर घरेलू मैदान पर जीतना बहुत संतोषजनक है। जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उसमें सभी ने योगदान दिया। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती। यहां एक नए खिलाड़ी को चुनना हमेशा एक चुनौती होता है।
पंड़्या ने अश्विनी कुमार को लेकर कहा कि इस विकेट ने बस हमें थोड़ा मौका दिया और हमने सोचा कि अश्विनी कुमार इस विकेट पर आकर गेंदबाजी कर सकते हैं। हार्दिक ने बताया कि हमने एक अभ्यास मैच खेला था और उस दौरान ऐसा लगा कि उसके पास वह ज़िप और लेट स्विंग है, उसका एक्शन भी अलग है और साथ ही वह बाएं हाथ का गेंदबाज है।
जिस तरह से अश्विनी ने रसेल का विकेट लिया वह बहुत महत्वपूर्ण विकेट था। खासकर, जिस तरह से उसने क्विंटन का कैच लपका। एक तेज़ गेंदबाज़ को इतनी ऊंची छलांग लगाते देखना शानदार था। जैसा कि मैंने पहले बताया कि यह सभी के लिए एक शानदार संकेत है कि हम टूर्नामेंट में अपना योगदान दें और हमारे लिए जीत की शुरुआत करें।
Published on:
01 Apr 2025 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग
