3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीगंगानगर में प्रेमी जोड़े ने निगला कीटनाशक, इलाज के दौरान युवक की मौत

रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 14 बीएलडी रोही में एक प्रेमी युगल की ओर से कीटनाशक का सेवन करने का मामला सामने आया। इलाज के दौरान श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
couple

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

श्रीगंगानगर। रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव 14 बीएलडी रोही में एक प्रेमी युगल की ओर से कीटनाशक का सेवन करने का मामला बुधवार को सामने आया। इलाज के दौरान श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांव 13 बीएलडी के युवक व डब्जाल की एक युवती ने तीन-चार दिन पूर्व घर से भागकर 14 बीएलडी रोही में पहुंचकर कीटनाशक का सेवन कर लिया था। उनका पीछा करते हुए दोनों पक्षों के परिजन भी मौके पर पंहुच गए थे, लेकिन तब तक दोनों कीटनाशक का सेवन कर चुके थे।

युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से दोनों को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया। इसी दौरान श्रीगंगानगर में निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी, मांगे 10 लाख, होटल में मुलाकात के दौरान बनाए वीडियो

युवक के परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

गुस्साए युवक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पुलिस से की। युवक के शव को श्रीविजयनगर के सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मौजूद रामसिंहपुर पुलिस ने युवक के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी सुभाष बरोला ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर उचित अनुसंधान किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग