1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार सरसों व चना की बंपर फसल,अच्छे भाव मिलने पर किसान होंगे निहाल

कृष्ण चौहान - एमएसपी पर खरीद के लिए पंजीकरण शुरू --बुवाई-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार सरसों 5.25 लाख हेक्टेयर व चना 2.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में --उत्पादन-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार सरसों 9.86 लाख और चना 3.71 लाख मीट्रिक टन उत्पादन

3 min read
Google source verification
इस बार सरसों व चना की बंपर फसल,अच्छे भाव मिलने पर किसान होंगे निहाल

इस बार सरसों व चना की बंपर फसल,अच्छे भाव मिलने पर किसान होंगे निहाल


एमएसपी पर खरीद के लिए पंजीकरण शुरू- इस बार सरसों व चना की बंपर फसल,अच्छे भाव मिलने पर किसान होंगे निहाल

--बुवाई-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार सरसों 5.25 लाख हेक्टेयर व चना 2.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में

--उत्पादन-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में इस बार सरसों 9.86 लाख और चना 3.71 लाख मीट्रिक टन उत्पादन

श्रीगंगानगर. राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय सहकारी संघ लिमिटेड राजफैड इस रबी सीजन में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में सरसों व चना की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर एक अप्रेल से खरीद शुरू करेगा। इसके लिए राजफैड ने पूरी तैयारियां कर ली है। बारदाना की सप्लाई व कृषि जिन्सों का उठाव के लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। सरसों व चना खरीद के लिए राजफैड ने दोनों जिलों में 62 खरीद केंद्र बनाए हैं। जबकि18 मार्च से सरसों व चना खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में पांच लाख 25 हजार 672 हेक्टेयर में सरसों की फसल है तथा 9 लाख 86 हजार 240 मीट्रिक टन सरसों का बंपर उत्पादन की संभावना है। केंद्र सरकार ने सरसों की एमएसपी 5050 रुपए प्रति क्विंटल तय की थी। जबकि सरसों का बाजार में औसत भाव 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। इस कारण सरसों की फसल राजफैड को मिलने की बहुत कम उम्मीद है।

उल्लेखनीय है कि रबी सीजन में इस बार जनवरी और फरवरी माह में बारिश और अच्छी मावठ हुई थी। इस कारण सरसों व चना की बंपर फसल का उत्पादन हो रहा है। हालांकि मार्च माह के दूसरे सप्ताह में तापमान अधिक रहने से चना की फसल को नुकसान होने की आंशका है।

3.71 लाख मीट्रिक टन चना का उत्पादन

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में इस बार दो लाख 74 हजार 898 हेक्टेयर में चना की फसल है और तीन लाख 71 हजार 566 मीट्रिक टन चना का उत्पादन होगा। चना की एमएसपी 5230 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि बाजार भाव 4800 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है।

--------

एक जन आधार कार्ड में अंकित होगा पंजीकरण

एक जन आधार कार्ड पर एक ही पंजीकरण मान्य होगा। जन आधार कार्ड में अंकित नामों में किसी भी एक नाम से पंजीयन करवाया जा सकेगा। जिस नाम से गिरदावरी होगी,उसी नाम का पंजीकरण मान्य होगा। खरीद एजेंसी की ओर से किसानों के जन आधार कार्ड में सीडेड बैंक खाते में विक्रय की गई जिंस का भुगतान किया जाएगा। किसानों को पंजीयन से पहले जन आधार कार्ड से अपने खाता नंबर को लिंक करवाना होगा। खाता संख्या व आइएफएससी कोड में विसंगति रहने की स्थिति में किसान को ही जिम्मेदार माना जाएगा। किसानों से पंजीयन करवाने से पूर्व आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाने की अपील की गई है।

ठेके से पूर्व जमीन का एंग्रीमेंट जरूरी

----------

ठेके पर जमीन लेकर काश्त करने वाले किसानों को फसल बुवाई से पूर्व का एग्रीमेंट जरूरी है। इसी आधार पर बटाईदार पंजीयन करवा सकेंगे। पंजीयन के लिए गिरदावरी रिपोर्ट में रकबा हेक्टेयर में अंकों और शब्दों में लिखना होगा। इसके साथ पटवारी को मुहर के साथ अपने मोबाइल नंबर भी अंकित करने होंगे। बुवाई का रकबा बीघा में अंकित करने पर सॉफ्टवेयर की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा। जमाबंदी के आधार पर पंजीयन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। जिस तहसील क्षेत्रों में ऑनलाइन गिरदावरी की सुविधा उपलब्ध है। वहां पर ऑनलाइन गिरदावरी भी स्वीकार की जा सकेंगी। किसान ऑनलाइन गिरदावरी प्राप्त कर उस पर भी पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक अंकित करवाकर पंजीयन के लिए प्रस्तुत कर सकेंगे। खरीद की गाइड लाइन

1 गिरदावरी और जन आधार कार्ड से होगा रजिस्ट्रेशन

2 पटवारी को अंकित करने होंगे फोन नंबर।

3 एक मोबाइल नंबर पर एक ही पंजीयन होगा।

4. एक किसान 25 क्विंटल उपज समर्थन मूल्य पर बेच सकेगा।

5 तहसील क्षेत्र के खरीद केंद्रों पर ही बेचान करनी होगी उपज।

श्रीगंगानगर जिला

-सरसों की बुवाई व उत्पादन

-बुवाई-3,09,262 हेक्टेयर

-उत्पादन-5,69,427 मीट्रिक टन

-प्रति हेक्टेयर उत्पादन-1840 किलो ग्राम

न्यूनतम समर्थन मूल्य-5050 रुपए प्रति क्विंटल

बाजार मूल्य प्रति क्विंटल-6451 औसत

-------

चना की बुवाई व उत्पादन

-बुवाई-88,238 हेक्टेयर

-उत्पादन-1,23,019 मीट्रिक टन

-प्रति हेक्टेयर उत्पादन-1400 किलो

-न्यूनतम समर्थन मूल्य-5230 रुपए प्रति क्विंटल

-------------------

हनुमानगढ़ जिला

सरसों की बुवाई व उत्पादन

-बुवाई-2,16,410 हेक्टेयर

-उत्पादन-4,16,813 मीट्रिक टन

-प्रति हेक्टेयर उत्पादन-1925 किलो ग्राम

-न्यूनतम समर्थन मूल्य-5050 रुपए प्रति क्विंटल

-बाजार मूल्य प्रति क्विंटल-6500 रुपए प्रति क्विंटल

संबंधित खबरें

चना की बुवाई व उत्पादन

-बुवाई-हेक्टेयर-186660

-उत्पदन-248547 मीट्रिक टन

-प्रति हेक्टेयर उत्पादन-1332 किलो ग्राम

-न्यूनतम समर्थन मूल्य-5230 रुपए प्रति क्विंटल

-बाजार मूल्य प्रति क्विंटल-4800 रुपए प्रति क्विंटल


श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में खरीद केंद्र बनाएं-62

श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिले में सरसों व चना की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक अप्रेल से खरीद शुरू होगी। खरीद के लिए 18 मार्च से ही ऑनलाइन पंजीकरण राजफैड ने शुरू कर दिए हैं। चना व सरसों की खरीद के लिए बारदाना की सप्लाई आ चुकी है तथा उठाव आदि के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। वर्तमान में एमएसपी से बाजार में सरसों के भाव अधिक चल रहे हैं। इस कारण राजफैड को एमएसपी पर सरसों मिलने की उम्मीद कम ही है।

रणवीर सिंह चाहर,क्षेत्रीय अधिकारी,राजफैड,श्रीगंगानगर।


बड़ी खबरें

View All

श्री गंगानगर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग