
कांग्रेस गीता और गंगाजल का कर रही अपमान, शराब बंदी के नाम पर दिया धोखा
जगदलपुर. आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्ण शराबबंदी को लेकर एक दिवसीय अनशन किया। शहर के संजय बाजार में आप कार्यकर्ताओं ने अनशन करते हुए प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस चाहती ही नहीं कि शराबबंदी हो।
उन्होंने कांग्रेस को उनकी प्रतिज्ञा याद दिलाते हुए कहा कि जिस तरह पार्टी के लोगों ने गीता और गंगाजल को हाथ में लेकर जनता से वादा किया था। अब सत्ता में आने के बाद अपने वादे से मुकर रही है। यह गीता और गंगाजल का अपमान है।
पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट अध्यक्ष समीर खान ने कहा कि विधानसभा चुनावों के दौरान तमाम कांग्रेसी नेताओं ने गीता और गंगाजल की कसम खा कर कहा था कि सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू की जाएगी। 9 माह से अधिक गुजर जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार पूर्ण शराबबंदी को लेकर टालमटोल करते नजर आ रही है।
वहीं प्रदेश पंचायत प्रकोष्ट अध्यक्ष परमेश राजा ने कहा कि कांग्रेस की शराबबंदी की मंशा ही नहीं है, इसलिए वह आदिवासी बहुल इलाकों का हवाला देकर शराबबंदी करने से बचने का प्रयास कर रही है। महिला विंग की जिलाध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने कहा कि शराब और नशा ने प्रत्यक्ष रूप से महिलाओं और उनके घर को नुकसान होता है।
संगठनमंत्री आरती पटनायक ने कहा नशाखोरी भले पुरुषवर्ग करते हो लेकिन उसका खामियाजा महिलाओं को मां, बहन, बेटी, पत्नी के रूप में उठाना पड़ता है।
Published on:
07 Nov 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
