1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात मां-बेटे को आने लगा चक्कर, घरवालों ने बिस्तर हटाकर देखा तो रह गए सन्न, दोनों की मौत

Snake bite: रात में जमीन पर सोने के दौरान हुई बड़ी घटना, तबियत बिगडऩे पर दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने यहां से रेफर कर दिया, एंबुलेंस (Ambulance) की सुविधा नहीं मिलने पर निजी वाहन ढूंढने में हो गई देर, अस्पताल पहुंचने से पहले बेटे और कुछ देर बाद मां की हो गई मौत

2 min read
Google source verification
snake2.jpg

प्रतापपुर. Snake bite: 7 वर्षीय बेटे का टीसी लेने एक महिला अपने बेटे के साथ मायके आई थी। बुधवार की रात सोने के दौरान दोनों को किसी जहरीले सांप ने डस लिया। दोनों की तबियत बिगडऩे लगी तो परिजनों को बताया। जब बिस्तर हटाकर देखा गया तो उसके नीचे सांप (Snake) लेटा हुआ था। फिर आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, यहां से रेफर करने के बाद प्रतापपुर अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। मां-बेटे की मौत (Mother-Son death) से दोनों परिवानों में मातम पसर गया है।


सरगुजा जिले के बतौली निवासी अनिता बरगाह पति रामप्रसाद अपने 7 वर्षीय बेटे अमन के साथ उसका टीसी लेने बुधवार को अपने मायके सूरजपुर के ग्राम रमकोला आई थी। रात में दोनों वहीं रुक गए। खाना खाकर मां-बेटे बिस्तर लगाकर जमीन पर सोए हुए थे। इसी दौरान दोनों को किसी जहरीले सांप ने डस लिया।

कुछ काटने का एहसास दोनों को हुआ लेकिन यह पता नहीं चला कि किस चीज ने काटा है। रात करीब 2 बजे दोनों को बेचैनी, शरीर में दर्द और सिर में चक्कर आने लगा तो उन्होंने परिजनों को बताया। किसी अनहोनी की आशंका पर घर में अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: कोबरा सांप ने युवती को डसा, ऐसे समय में घरवालों ने कर दी ये बड़ी गलती, चली गई जान


बिस्तर के नीचे लेटा था सांप
परिजनों ने जब बिस्तर हटाकर देखा तो उसके नीचे सांप मिला। उसे देखते ही सब समझ गए कि दोनों को सांप ने डस लिया है। आनन-फानन में दोनों को रमकोला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

निजी वाहन से मां-बेटे को प्रतापपुर अस्पताल लाया जा रहा था। इसी बीच बेटे ने दम तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद प्रतापपुर अस्पताल में मां की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में 4.7 तीव्रता का आया भूकंप, सभी स्कूलों में कर दी गई छुट्टी, भूकंप आने का ये है कारण


नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा
रमकोला अस्पताल से डॉक्टरों द्वारा रेफर किए जाने के बाद वहां एंबुलेंस तक की सुविधा नहीं थी। ऐसे में उन्हें निजी वाहन ढूंढने में काफी समय लग गया। लोगों का कहना है यदि समय पर एंबुलेंस वाहन मिल जाता तो मां-बेटे की जान बच सकती थी। गौरतलब है कि रमकोला सुदूर वनांचल क्षेत्र है।