6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जंगल में नाले से आ रही थी तेज बदबू, पास गई पुलिस भी रह गई सन्न जब युवती को देखा इस हाल में

20 वर्षीय अज्ञात युवती की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के छूट रहे पसीने, पुल के नीचे मिली थी अज्ञात युवती की अधजली लाश

2 min read
Google source verification
Girl body

Young girl body

सूरजपुर. सूरजपुर जिले के केतका जंगल स्थित परसा नाला के समीप 5 दिन पूर्व एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसके होश उड़ गए। युवती की हत्या के बाद लाश को जला दिया गया था। अब तक उसकी पहचान न हो पाने के कारण इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। बताया जा रहा है कि किसी दूसरी जगह पर युवती की पहले गला दबाकर हत्या की गई है और लाश को नाले में फेंक दिया गया था।


गौरतलब है कि गत 11 मार्च को सूरजपुर-केतका मुख्य मार्ग में स्थित परसा नाला पुल के नीचे लगभग 20 वर्षीय अज्ञात युवती का शव क्षत-विक्षत एवं अधजले अवस्था में पाया गया था। पुलिस को जब परसा नाला पुल के नीचे लाश मिलने की सूचना मिली तो पुलिस ने पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कराया था और सुरक्षित स्थान पर शव को दफना दिया है।

पुलिस के काफी प्रयासों के बाद भी युवती के शव की पहचान न हो पाने से पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


गला दबाकर की गई युवती की हत्या
कोतवाली थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि युवती की हत्या करने के उपरांत लाश को परसा नाला पुल के नीचे फेंका गया है। उन्होंने संभावना जताई है कि युवती का कत्ल कहीं और किया गया है तथा बाद में उसकी लाश को यहां स्थानांतरित कर उसमें आग लगाकर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। युवती कौन थी और कहां की है इसकी जानकारी नहीं लगने से मामले के तह तक पहुंचने में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


गुम इंसान रिकॉर्ड भी खंगाल रही पुलिस
मृतिका की शिनाख्ती के लिए पुलिस सभी संभावित प्रयास कर रही है, हाल- फिलहाल जिले और जिले से बाहर के थाना व चौकियों में दर्ज गुम इंसान प्रकरणों का विवरण भी जुटा रही है। 20 से 25 वर्ष आयु की युवतीओं के गुम इंसान मामलों को खंगालकर अज्ञात युवती की पहचान करने में जुटी है। पुलिस को अब तक गुम इंसान के रिकॉर्डों से कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है।


हत्या के बाद जलाया गया है शव
युवती की हत्या कहीं और गला दबाकर की गई और लाश को परसा नाला पुल के नीचे शिफ्ट किया जाना प्रतीत हो रहा है। पुलिस के समक्ष युवती की पहचान फिलहाल बड़ी चुनौती है, पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किया जाना बताया गया है। युवती की पहचान समाप्त करने के मकसद से ही चेहरे, सीना व पेट तक को जला दिया गया है। पुलिस युवती की शिनाख्ती के साथ-साथ हत्या की वजह और हत्यारे को पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की दिशा में संभावित सभी पहलुओं पर काम कर रही है।
डीके सिंह, सीएसपी सूरजपुर