5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी FB आईडी से ये युवक लड़कियों को भेजता था अश्लील फोटो, करता था गंदे कमेंट्स

परेशान एक युवती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने बिलासपुर के युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Facebook

Photo in FB

सूरजपुर. एक युवक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को गंदे फोटो भेजता था। यही नहीं वह उक्त फोटो पर अश्लील कमेंट्स भी करता था। सूरजपुर की एक युवती के फेसबुक पर भी वह कुछ दिनों से ऐसा ही कर रहा था। इससे परेशान युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आईडी ट्रेस कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में सूरजपुर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मूलत: कोटा करगी रोड, बिलासपुर का रहने वाला मोहन सिंह राजपूत कुछ दिनों से सूरजपुर के भैयाथान रोड में किराए के मकान में रह रहा था। यहां वह फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर युवतियों को फें्रड रिक्वेस्ट भेजता था।

यह भी पढ़ें : सूनसान जगह में लड़की को देख 2 युवकों की बदल गई नियत, जबरन कार में बैठाया और...

रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेने के बाद वह उनके टाइमलाइन पर अश्लील फोटो भेजता था। उसकी ये आदत यहीं खत्म नहीं होती थी वह उन फोटो पर भद्दे कमेंट्स भी करता था। वह सूरजपुर की एक युवती के फेसबुक पर भी कुछ दिनों से अश्लील फोटो भेजकर व भद्दे कमेंट्स कर परेशान कर रहा था। परेशान युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली में की थी।

यह भी पढ़ें : अजब-गजब : यहां मोबाइल-किताब खोलकर दिलाई जाती है परीक्षा, पास होने की भी पूरी गारंटी

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक की आईडी ट्रेस की। इसे बाद उसे उसके किराए के रूम से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने जुर्म भी स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (संशोधन) 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहन सिंह राजपूत निवासी करगी खुर्द थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।