
Photo in FB
सूरजपुर. एक युवक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को गंदे फोटो भेजता था। यही नहीं वह उक्त फोटो पर अश्लील कमेंट्स भी करता था। सूरजपुर की एक युवती के फेसबुक पर भी वह कुछ दिनों से ऐसा ही कर रहा था। इससे परेशान युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आईडी ट्रेस कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेने के बाद वह उनके टाइमलाइन पर अश्लील फोटो भेजता था। उसकी ये आदत यहीं खत्म नहीं होती थी वह उन फोटो पर भद्दे कमेंट्स भी करता था। वह सूरजपुर की एक युवती के फेसबुक पर भी कुछ दिनों से अश्लील फोटो भेजकर व भद्दे कमेंट्स कर परेशान कर रहा था। परेशान युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली में की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने युवक की आईडी ट्रेस की। इसे बाद उसे उसके किराए के रूम से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने जुर्म भी स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर धारा 67 सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (संशोधन) 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोहन सिंह राजपूत निवासी करगी खुर्द थाना कोटा जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
01 Jun 2018 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसुरजपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
