नई दिल्लीPublished: May 19, 2023 02:29:43 pm
Siddharth Rai
14 बार के चैंपियन 2005 में अपने टूर्नामेंट की शुरूआत के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में नहीं खेलेंगे। एटीपी टूर ने नडाल के हवाले से कहा, "मुझे यह शब्द पसंद नहीं है लेकिन मैं इसे कहने के लिए काफी मजबूत महसूस करता हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं इस तरह से समाप्त होने के लायक हूं। मैंने अपने पूरे करियर में काफी मेहनत की है ताकि मेरा अंत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में न हो।"
Rafael Nadal ruled out of Franch Open 2023: दिग्ग्ज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल चोट के चलते फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल 2005 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। नडाल को 'लाल बजरी का बादशाह' कहा जाता है क्योंकि क्ले कोर्ट में उन्हें हराना बेहद मुश्किल है। कूल्हे की चोट से उबरने में नाकाम रहने के बाद राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन 2023 से हटने का फैसला किया है। साथ ही नडाल अपने करियर को अपनी शर्तों पर खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह अपने अंतिम वर्ष को न केवल एक पार्टी बनाएंगे बल्कि उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और टूर्नामेंट जीतने का प्रयास भी करेंगे।