28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूएस ओपन में नडाल से हार कर भी एंडरसन ने बनाया ये रिकॉर्ड

यूएस ओपन में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल के हाथों केविन एंडरसन हार गए। हालांकि बावजूद इसके केविन कई रिकॉर्ड बना गए। 

2 min read
Google source verification
us open

दक्षिण अफ्रीका का सुखा किया खत्म एंडरसन यूएस ओपन के फाइनल में पहुंच कर दक्षिण अफ्रीका का सुखा खत्म किया। वे पिछले 52 वर्षो में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी बने। उनसे पहले 1965 में क्लिफ डिस्डेल यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

us open

44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा सेमीफाइनल में जीत दर्ज करते ही एंडरसन ने एटीपी के 44 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वे पिछले 44 सालों के यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंकिंग के पहले पुरुष खिलाड़ी बनें।

us open

बुस्ता को दी थी मात दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भले ही खिताब जीत पाने में नाकाम रहे हो, लेकिन यूएस ओपन में उनका सफर बेहतरीन रहा। एंडरसन स्पेन के 12वें वरीय पाब्लो कैरिनो बुस्ता को 4-6, 7-5, 6-3, 6-4 से शिकस्त देते हुए फाइनल में पहुंचे थें।

us open

रैंकिंग में टॉप पर आएंगे एंडरसन यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने का एंडरसन को बड़ा लाभ होगा। अब रैंकिंग में उनकी जगह ऊपर आएगी। हालांकि एंडरसन दक्षिण अफ्रीका की ओर से फिलहाल टॉप रैंकिंग धारी खिलाड़ी है।

us open

हार कर भी जीता दिल एंडरसन भले ही खिताबी मुकाबले में हार गए। लेकिन अपने खेल के कारण वे प्रशसंकों का दिल जीतने में सफल रहे।