20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर Viral हुआ प्रिया प्रकाश का वीडियो, नजरों के बाद अब सुरीली आवाज से ढाया कहर!

प्रिया के इस वीडियो में वह लोगों के बीच खड़ी हैं और झूम-झूम कर गाना गा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

May 04, 2018

priya prakash

priya prakash

रातों रात स्टार बनने वाली साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से अपनी एक वीडियो के कारण चर्चा के केन्द्र में हैं। उनका पिछला वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में पि्रया प्रकाश अपनी आंखे मारने और भौंहे मटकाने जैसी अदाकारी से नेशनल क्रश बन गई थी। अब फिर से एक बार प्रिया का एक और वीडियो सामने आया है।यह वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहा है। प्रिया के इस वीडियो में वह लोगों के बीच खड़ी हैं और झूम-झूम कर गाना गा रही हैं।

ऐसी जगह फटी थी प्रियंका की ड्रेस, देख आ जाएगी शर्म, लोगों ने कहा— अमेरिकन हो कई हैं देसी गर्ल

इस दौरान प्रिया, अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मुबारकां’ के गाने ‘हवा हवा’ पर डांस करती हुई और जोर-जोर से गाना गाती दिखाई दे रही हैं। प्रिया ने इस मौके पर कांजीवरम की साड़ी भी पहनी हुई है। बता दें, इससे पहले प्रिया का एक ऐड वीडियो भी सामने आया था। प्रिया इस ऐड में फुटबॉल स्टेडियम में बैठी दिखाई दी थीं। वहीं दूसरे वीडियो में प्रिया मेकअप रूम में फिर आंख मारती हुईं नजर आई थीं।

Video Of Priya Prakash

आपको बताते चलें प्रिया उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब वेलेंटाइन डे वीक में एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में प्रिया स्कूल के माहोल में ही दिखाई दी थीं। इसमें वह एक स्कूल गर्ल की भूमिका में थीं। वीडियों में प्रिया अपने एक साथी को आंख मारती हुई नजर आ रही थी। यह वीडियो फिल्म ‘ओरू अदाव लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ से जुड़ी थी।


बेटी की शादी की तैयारियों के बीच अनिल कपूर इस एक्ट्रेस के संग हो रहे हैं रोमांटिक, वीडियो हुआ वायरल"

बेटी की शादी की तैयारियों के बीच अनिल कपूर इस एक्ट्रेस के संग हो रहे हैं रोमांटिक, वीडियो हुआ वायरल"


बड़ी खबरें

View All

टॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग