
Sanjay Leela Bhansali
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' इस वर्ष प्रदर्शित हुयी थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद भंसाली अब कौन सी फिल्म बनाएंगे इसकी चर्चा की जा रही थी। सूत्रों की मानें तो भंसाली अब साउथ की एक हिट मूवी का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। यही नहीं उन्होंने इस फिल्म के राइट्स भी ले लिए हैं।
खबरों की मानें तो भंसाली ने हाल ही में तमिल फिल्म 'कत्थी' के राइट्स खरीदे हैं। वह इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। खबर यहां तक है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार काम कर सकते हैं। अक्षय ने भंसाली की प्रोड्यूस की हुई सुपरहिट फिल्म राउडी राठौर में काम किया था जो तमिल की फिल्म 'विक्रमारकुडू' का हिंदी रीमेक थी। 'कत्थी' को ए आर मुरुगादोस ने निर्देशित किया था। विजय और सामंथा अक्कीनेनी ने फिल्म में लीड रोल निभाया था। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 130 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था। पिछले दिनों चर्चा यह भी थी कि भंसाली मलयालम की मोहनलाल स्टारर फिल्म 'पुलिमुरुगन' का भी हिंदी रीमेक करना चाहते हैं।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
Published on:
20 Aug 2018 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
