
मोबाइल टावर से बैट्रियां चोरी करने के दो आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन दर्जन बैट्री भी की बरामद
देवली. थाना पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर से बैट्री चुराने के दो आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी गयासुद्दीन ने बताया कि आरोपी देवपुरा निवासी सुदाम कीर व प्रताप कॉलोनी निवासी महादेव मण्डल है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बैट्री चोरी के दो मामले देवली थाने में दर्ज है। इस पर गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने क्षेत्र के सांवतगढ़ सहित गांवों में लगे मोबाइल टावरों की बैट्रियां चुराई थी, जिनके पास से पुलिस ने 33 बैट्री व वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार बरामद कर ली। पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के सम्बन्ध में भी पूछताछ कर रही है।
एलइडी समेत अन्य सामान चोरी
टोंक. कोतवाली थानान्तर्गत पोस्ट ऑफिस के समीप महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी की शाखा का ताला तोडकऱ चोर एलइडी समेत सामान ले गए। इसका मामला प्रबंधक आशीष ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया है। इसमें बताया कि चोरों ने रात को शाखा के मुख्य दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ा और अंदर चले गए।
जहां उन्होंने दो कक्षों के और ताले तोड़ दिए। चोर यहां रखे 5 कम्प्यूटर की एलइडी, सीसीटीवी कैमरे की एलइडी, कैमरे की हार्डडिस्क तथा वहां रखे रिकॉर्ड ले गए।
चोरों ने कैशियर कक्ष के कांच को भी तोड़ दिया। वे कक्ष में गए, लेकिन उन्हें वहां कोई नकदी नहीं मिली। गुरुवार सुबह शाखा पहुंचे कर्मचारियों को चोरी गए सामान का पता चला।
आरोपित की दो साल की सजा सुनाई
मालपुरा. चोरी के मामले में लिप्त एक आरोपित को शुक्रवार को मुंसिफ मजिस्ट्रेट सुनिता जिन्दौलिया की अदालत ने दो साल के साधारण कारावास व अर्थ दण्ड की सजा सुनाई।
सहायक अभियोजन अधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि डिग्गी थानान्तर्गत 30 जुलाई 2011 को रामसहाय जाट ने मकान में चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था।
पुलिस अनुसंधान में मामले में हरचन्दा मोग्या निवासी जरैली को गिरफ्तार किया गया था। आरोप साबित हो जाने पर अलग-अलग धाराओं में आरोपित को दो-दो वर्ष का साधारण कारावास व तीन हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।
Published on:
03 Aug 2019 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
